Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dowry Harassment: कैसरबाग क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां घसियारी मंडी निवासी सानिया ने अपने पति जीशान अख्तर पर दहेज उत्पीड़न के साथ पाकिस्तान से संबंध रखने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सानिया ने पति और ससुराल पक्ष के सात सदस्यों के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

Lucknow News: पति पर दहेज उत्पीड़न और पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप, सानिया ने दर्ज कराई एफआईआर, जानें पूरा मामला

लखनऊ. एफआईआर के मुताबिक सानिया का निकाह 14 नवंबर 2023 को बाकरगंज, फतेहपुर निवासी जीशान अख्तर से हुआ था. शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज में कार की मांग को लेकर सानिया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. लगातार दबाव और मानसिक यातनाओं से परेशान होकर सानिया के पिता ने अप्रैल 2024 में जीशान को एक कार दिलाई. लेकिन कार मिलने के बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला. सानिया ने बताया कि उसके पति, देवर और ननदें मिलकर आए दिन उसे अपशब्द कहते और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. एफआईआर में दर्ज बयान के अनुसार, 16 जनवरी 2025 को सानिया ने एक बेटी को जन्म दिया. इस पर ससुराल पक्ष नाराज हो गया क्योंकि उन्हें बेटा चाहिए था. सानिया का आरोप है कि पति जीशान अख्तर ने नवजात बच्ची का मुंह दबाकर मारने की कोशिश की. यह पूरा घटनाक्रम सानिया ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब पुलिस जांच का हिस्सा है.

पाकिस्तान से जुड़ाव का सनसनीखेज दावा

सानिया ने सबसे गंभीर आरोप यह लगाया है कि उसका पति जीशान अख्तर कई बार पाकिस्तान जा चुका है और वहां वह सेना के एक अधिकारी के घर ठहरता है. उसका पाकिस्तान एंबेसी में भी गहरा संपर्क है. सानिया के मुताबिक जीशान महज़ 20 मिनट में वीजा बनवा लेता था, जो उसके मजबूत नेटवर्क का प्रमाण है. उसने यह भी बताया कि कुछ अज्ञात लोग जीशान से मिलने उनके घर आते थे, और जीशान उनके साथ घंटों घर से बाहर रहता था. सानिया को शक है कि उसका पति देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों से जुड़ा हुआ है.

एफआईआर में शामिल आरोपी और जांच की मांग

कैसरबाग कोतवाली में दर्ज इस एफआईआर में सानिया ने पति जीशान अख्तर के अलावा देवर शाहिद अख्तर, ननदें शायलीना, शिरीना, समीना, खुशबू और रोशनी अख्तर के नाम भी शामिल किए हैं. उन पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक यातना देने के आरोप लगे हैं. सानिया ने पुलिस कमिश्नर को अपने पति के पासपोर्ट की कॉपी सौंपते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उसने आशंका जताई है कि जीशान के पाकिस्तान कनेक्शन की वजह से मामला दबाया जा सकता है, इसलिए जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाई जाए.

पुलिस जांच शुरू, सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सानिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने जीशान के विदेशी यात्राओं और संपर्कों की भी जांच करने का निर्णय लिया है. वहीं, सानिया और उसकी बच्ची की सुरक्षा के लिए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है. यह मामला सिर्फ दहेज उत्पीड़न तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सुरक्षा से जुड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं. लखनऊ पुलिस अब यह जांचने में जुटी है कि जीशान अख्तर के पाकिस्तान से वास्तव में कोई संपर्क हैं या नहीं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

Lucknow News: पति पर दहेज उत्पीड़न और पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment