Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Lucknow latest news : उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘DNA’ विवाद का तूफान थमता नहीं दिख रहा है. रोज नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. आज बीजेपी के एक नेता ने पूरे लखनऊ में सपा मुखिया के खिलाफ होर्डिंग लगा दिए.

Lucknow News : यूपी में फिर बाहर निकला DNA जिन्न…अखिलेश यादव के खिलाफ लगे होर्डिंग, सपा ने इस नेता को लपेटा

हाइलाइट्स

  • बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के खिलाफ होर्डिंग लगाए.
  • सपा ने ट्वीट कर बृजेश पाठक को घेरा.
  • ‘DNA’ विवाद में सपा-भाजपा के बीच तनाव बढ़ा.

आजलखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘DNA’ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल अकाउंट से एक बार फिर से डीएनए विवाद को लेकर विवादित ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को घेरा गया है. ये ट्वीट उस पोस्टर के जवाब में है, जो आज सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए थे. अखिलेश यादव के ‘DNA’ पर सवाल उठाते हुए ये पोस्टर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जीशान खान ने लगवाए थे. यूपी की राजनीति में काफी दिनों से ‘DNA’ विवाद चल रहा है, जिसमें दो बड़ी पार्टियों के शीर्ष नेता आमने-सामने हैं.

बीजेपी नेता जीशान खान के इन पोस्टरों में एक बार फिर अखिलेश यादव के डीएनए पर सवाल उठाए गए. पोस्टर में लिखा गया है कि ब्रजेश पाठक का डीएनए पूछने वाले वे लोग हैं, जिन्होंने अपने पिता को पार्टी से निकाला और घर से बेदखल कर दिया. इसके जवाब में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल अकाउंट से ट्वीट किया गया. इसमें लिखा गया कि ये वो ‘DNA’है जो पहले मधुमक्खी के छत्ते पर ढेला मारता है और जब मुंह सुजा दिया जाता है तो रोना शुरू कर देता है.

कैसे शुरू हुआ कांड
उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘DNA’ विवाद इसी महीने सपा भाजपा के बीच शुरू हुआ, जब यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा के ‘DNA’ में खराबी होने की टिप्पणी की. इसका मतलब सपा की राजनीतिक सोच, जैसे जातिवाद और तुष्टिकरण से था. जवाब में सपा की मीडिया सेल ने पाठक के डीएनए पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें उनके माता-पिता को भी निशाना बनाया गया, जिसे बाद में हटा लिया गया. ‘DNA’ विवाद में रोज नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं, जो फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

यूपी में फिर DNA विवाद…अखिलेश के खिलाफ होर्डिंग, सपा ने इस नेता को लपेटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment