[ad_1]
Last Updated:
Maha Kumbh Mela: महाकुंभ में महाशिवरात्रि के स्नान पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रयागराज में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं क्राउड कंट्रोल के लिए क…और पढ़ें

प्रयागराज जक्शन पर रेलवे पुलिस हाई अलर्ट पर है.
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि स्नान पर प्रयागराज में हाई अलर्ट.
- भीड़ नियंत्रण के लिए 170 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
- ड्रोन और CCTV से निगरानी, हजारों जवान तैनात.
प्रयागराज. संगम नगरी में लगे महाकुंभ मेले में कल महाशिवरात्रि का आखिरी स्नान होना है. ऐसे में रेलवे ने भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेलवे के कमांड कंट्रोल रूम से पुलिस अधिकारी बारीकी से हर कोने की निगरानी कर रहे हैं. हजारों सीसीटीवी के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. क्राउड कंट्रोल के लिए रणनीति के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी बना ली गई हैं. हजारों की संख्या में जवान तैनात किए गए हैं.
एसपी जीआरपी प्रयागराज अभिषेक सिंह ने बताया कि हर पल अपडेट किया जा रहा है. प्रयागराज जक्शन समेत आसपास के सभी इलाकों में नजर रखी गई है. भीड़ को रोकने और उनके ठहरने के स्थान पर पानी, सफाई और सेनिटेशन की व्यवस्था है और डॉक्टर्स की टीम भी लगाई गई है. दूसरी तरफ स्टेशन पर एक दिशा से आने वाले और दूसरी दिशा से जाने वालों की व्यवस्था होगी. ऐसे में भीड़ का आमना सामना नहीं होगा. वहीं जहां भी भीड़ होती है तुरंत उसे भीड़ को ब्रेक कर दिया जाता है. वहीं, क्राउड कंट्रोल के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है.
170 स्पेशल ट्रेन और चलाई जाएंगी, श्रद्धालुओं की भारी भीड़
एसपी जीआरपी प्रयागराज अभिषेक सिंह ने बताया कि इस महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए 4000 से ज्यादा ट्रेन चलाई जा रही है. जबकि इस महाशिवरात्रि के स्नान पर भीड़ को देखते हुए 170 स्पेशल ट्रेन और चलाई जाएंगी. गौरतलब है कि महाकुंभ स्नान करने के बाद भीड़ से निपटना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती होता है. लगातार स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्लेटफार्म पर दिखाई पड़ती है. इसमें जीआरपी, आरपीएफ के जवान श्रद्धालुओं को लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए समझाकर क्राउड कंट्रोल करते हैं. प्रयागराज में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 64 करोड़ के पार हो गई है. हालांकि अभी महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है. श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है.
ब्रह्म मुहूर्त में 3:33 बजे से लेकर 5:57 बजे तक अमृत योग
दंडी संन्यासी स्वामी महेशाश्रम महाराज के मुताबिक महाकुंभ मेले के अंतिम स्नान पर महाशिवरात्रि पर ग्रहों और नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बना रहा है. इस बार श्रद्धालु अमृत योग में महाशिवरात्रि के पर्व पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. उनके मुताबिक ब्रह्म मुहूर्त में 3:33 बजे से लेकर 5:57 बजे तक अमृत योग रहेगा. इस काल में महाशिवरात्रि के पर्व पर स्नान करना सबसे ज्यादा फलदाई माना गया है. उनके मुताबिक त्रिवेणी संगम में स्नान कर अन्न वस्त्र और स्वर्ण दान को उत्तम माना गया है. महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रयागराज के शिवालयों खासतौर पर मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, पडिला महादेव और नागेश्वर धाम समेत आसपास के शिवालयों में खास तैयारी की गई है. श्रद्धालु संगम में स्नान के बाद शिवालियों में भी भगवान भोले को जलाभिषेक करते हैं. स्वामी महेशाश्रम महाराज के मुताबिक जो श्रद्धालु भीड़ की वजह से शिवालियों में दर्शन करने या अभिषेक करने नहीं जा सकते हैं. वह संगम तट पर ही रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना करेंगे तो उन्हें उसी पुण्य की प्राप्ति होगी.
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
February 25, 2025, 21:27 IST
[ad_2]
Source link