[ad_1]
वाराणसी. महाकुंभ को लेकर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ी पहल की गई है. समूचे महाकुंभ के दौरान न केवल कैंट स्टेशन पूरी तरीके से शाकाहारी जोन रहेगा बल्कि कई स्टॉल पर बिना प्याज लहसुन का भोजन भी दिया जाएगा. इसकी शुरुआत ट्रायल के तौर पर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर वन पर कर दी गई है. महाकुंभ को लेकर तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं. किसी भी धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की जो पहली जरूरत होती है. वो है साफ-सुथरा और शाकाहारी भोजन की.
बात जब एक महीने से ज्यादा वक्त तक चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की हो तो जरूरत और भी बड़ी हो जाती है. इसी जरूरत को देखते हुए वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन प्रशासन की ओर से एक कदम आगे बढ़ते हुए बड़ी पहल की गई है. महाकुंभ के दौरान रेलवे की ओर से कैंट स्टेशन पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी जोन रहेगा. यहां किसी भी तरह नॉन वेज फूड नहीं मिलेगा. यही नहीं कई स्टाल, रेस्टोरेंट और वेंडर बिना प्याज-लहसुन का भोजन यात्रियों को परोसेंगे. ट्रायल के तौर पर महाकुंभ से पहले ही इसकी शुरुआत कई वेंडरों के जरिए कर दी गई है.
कैंट स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया, ‘शुद्ध शाकाहारी भोजन के अलावा साउथ इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल एवं अनेक प्रकार के स्टॉल उपलब्ध हैं. सभी शाकाहारी हैं. साथ ही यात्री और जनता को रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना, नाश्ता-चाय, कॉफी, कटलेट, दूध, पकौड़ा, समोसा आदि उपलब्ध कराया जाएगा. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के जिस रेस्टोरेट में बिना प्याज-लहसुन का भोजन शुरू किया गया है.
इधर, प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है. कुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालु रेलवे टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. कुंभ मेला क्षेत्र में ही रेलवे के वॉलंटियर घूमते रहेंगे. उनकी जैकेट पर एक क्यूआर कोड रहेगा जिसको स्कैन करने के बाद श्रद्धालु मेला क्षेत्र में ही अपने ट्रेन का टिकट बना सकेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में यात्रियों को ट्रेनों की भी जानकारी मिलती रहेगी. किस प्लेटफॉर्म पर कौनसी ट्रेन लगेगी, यह पहले से ही तय होगा. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
Tags: UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 20:22 IST
[ad_2]
Source link