[ad_1]
- January 15, 2025, 20:23 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोनांचल अपनी अलग छाप छोड़ने की तैयारी में है. इसके लिए महिलाओं का एक समूह आगे आया है. स्वयं सहायता समूह की ये महिलाएं संसार के सबसे बड़े मेले में अपने उत्पाद बेचने जाएंगी. आठ महिलाओं का ये समूह महाकुंभ मेले में स्टॉल लगाएगा. इस स्टाल पर बकरी के दूध से बने साबुन से लेकर जूट के बैग समेत अन्य उत्पादों की खूबियां भी बताई जाएंगे.
[ad_2]
Source link