[ad_1]
Last Updated:
Bhagalpur Bihar to Mahakumbh Mela Bus Service: प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ मेला का आयोजन हो रहा है. जहां स्नान करने जाने के लिए करोड़ो लोग डेली सफर कर रहे हैं, ऐसे में भागलपुर से भी सरकारी बस कुंभ मेला के …और पढ़ें

बस
हाइलाइट्स
- भागलपुर से कुंभ के लिए जारी है सरकारी बस सेवा
- आने-जाने का किराया मात्र 2200 रुपए.
- बस तिलकामांझी बस डिपो से चलती है.
भागलपुर: कुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की अभी भी भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में भागलपुर के वासी कुंभ जाना चाहते हैं, तो उनके लिए अच्छी खबर है. भागलपुर से कुंभ के लिए सरकारी बस चलाई जा रही है. जिससे आप कुंभ स्नान करके वापस भी आ सकते हैं. यह बस भागलपुर के तिलकामांझी बस डिपो से चलती है. जो कुंभ के लिए जाती है. वहीं टाइमिंग और रूट को लेकर बस निगम के अधिकारी ने क्या बताया है, चलिए जानते हैं.
बस निगम के अधिकारी ने क्या बताया
इसको लेकर बस निगम के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया, कि हम लोग यहां से यात्रियों को देखते हुए 26 तक बस का परिचालन कुंभ के लिए करेंगे. आगे वे बताते हैं, कि यहां से 11 बजे सुबह बस चलती है. जो सुबह 5 बजे तक कुंभ पहुंचा देती है. वहां 7 घंटे तक रहती है. फिर 1 बजे वहां से चलती है और 5 बजे सुबह भागलपुर पहुंचा देती है. ऐसे में आने जाने का किराया मात्र 2200 रुपया निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बताया कि ये सिर्फ आने जाने का किराया है. इसके बाद हम लोग कोई सुविधा नहीं दे रहे हैं. खाने की व्यवस्था श्रद्धालुओं को खुद करनी होगी. उन्होंने बताया कि यह बस भागलपुर के तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो से चलती है. आगे वे बताते हैं, कि दो रूट से बस कुंभ के लिए जाती है. एक पटना होकर जाती है तो दूसरा छपरा होकर जाती है. जाम की समस्या को देखते हुए हम लोग रूट तय करते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस रुक- रुक कर जाती है. ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाता है.
कैसे करें टिकट बुक
उन्होंने बताया कि कुंभ जाने वालों को बस डिपो आकर पहले ही टिकट कटाना होगा. आने जाने दोनों का एक साथ किराया 2200 रुपया देना होगा. आगे वे कहते हैं कि हो सकता है जाम के कारण थोड़ा सा लेट हो सकता है, लेकिन हम लोग कोशिश करते हैं कि समय पर श्रद्धालुओं को पहुंचा दें.
Bhagalpur,Bihar
February 13, 2025, 14:05 IST
[ad_2]
Source link