[ad_1]
Last Updated:
Maharajganj News In Hindi: महराजगंज का निचलौल क्षेत्र का बरगद का पेड़ अपनी ऐतिहासिक लोकप्रियता और बसंत ऋतु में हरे-भरे पत्तों से ढक जाने के कारण प्रसिद्ध है. लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं.

Maharajganj News
हाइलाइट्स
- महराजगंज का बरगद का पेड़ ऐतिहासिक लोकप्रियता के लिए प्रसिद्ध है.
- बसंत ऋतु में पेड़ हरे-भरे पत्तों से ढक जाता है.
- लोग दूर-दूर से इस पेड़ को देखने आते हैं.
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला अपने वन क्षेत्र और खास हरियाली के लिए मशहूर है. यह जिला अपनी विशेष भौगोलिक स्थिति के लिए भी चर्चा में रहता है. यूपी का यह जिला नेपाल के साथ एक बड़ी सीमा साझा करता है. महराजगंज का निचलौल क्षेत्र अपने ऐतिहासिक बरगद के पेड़ के लिए भी जाना जाता है. यह पुराना बरगद का पेड़ बसंत ऋतु में नए पत्तों से भर जाता है, जिससे लगता है कि जैसे इसमें नई जान आ गई हो. बसंत के आते ही पूरा पेड़ हरे-भरे पत्तों से ढक जाता है.
शाम के वक्त इसकी छांव में बैठते हैं लोग
यह पेड़ भले ही पुराना हो, लेकिन बसंत ऋतु में इसकी हरियाली देखकर कोई इसकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाता. यही खास बात लोगों को आकर्षित करती है और इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आसपास के गांव ही नहीं, बल्कि दूर के लोग भी इसके हरे-भरे रूप को देखने आते हैं. खासकर बसंत ऋतु में यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. दोपहर में भीड़ होने के कारण शाम को ज्यादा लोग दिखाई देते हैं और यहां आकर बैठते भी हैं.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है बरगद का पेड़
खासकर युवाओं और बच्चों में इस पेड़ के प्रति ज्यादा आकर्षण देखने को मिलता है. वे लोग इस पेड़ को देखने आते हैं और इसकी खूबसूरती के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. प्रकृति की सुंदरता को समेटे हुए यह पेड़ सोशल मीडिया पर भी खूब दिखता है, जिसकी खूबसूरती किसी भी फोटो में चार चांद लगा देती है और लोगों को बहुत पसंद आता है. वृद्ध जन भी इसकी छांव में बैठकर प्रकृति की गोद का आनंद लेते हैं. ऐसे हरे-भरे और ऐतिहासिक पेड़ महराजगंज जिले को प्राकृतिक रूप से समृद्ध बनाते हैं और कहानियों में दर्ज होते हैं.
[ad_2]
Source link