[ad_1]
Last Updated:
Maharajganj News: यूपी के महाराजगंज में एक स्कूल इतना अनोखा है कि यहां बच्चे भैंस-बकरियों के साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं. आप भी जानें इसके पीछे की वजह.

वनटांगिया कंपार्ट 24 विद्यालय
हाइलाइट्स
- स्कूल में भैंस-बकरियों के साथ पढ़ते हैं बच्चे.
- बाउंड्री वॉल और सुविधाओं की कमी से स्कूल की हालत खराब.
- अध्यापकों की कम संख्या से भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित.
Maharajganj News: महराजगंज जिले के वनटांगिया कंपार्ट 24 में मौजूद एक सरकारी स्कूल के हालात बहुत खराब हैं. यहां के स्कूल में न ही बाउंड्री वॉल है और न ही जरूरत की पूरी सुविधाएं. इसका परिणाम ऐसा है कि स्कूल के बच्चों के साथ भैंस और बकरियां भी स्कूल में घूमती नजर आती हैं. जंगलों के बीच स्थित इस स्कूल के चारों ओर कोई बाउंड्री वॉल नहीं है. ऐसी स्थिति में जानवर खुलेआम स्कूल के फील्ड में आ जाते हैं.
इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और उनकी सुरक्षा को भी खतरा रहता है. अब ऐसे में स्कूल के अध्यापक और बच्चे जानवरों को भगाने में समय बताएं कि पढ़ाई करें. इससे न सिर्फ उनका समय खराब हो रहा है बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है.
स्कूल में है बुनियादी सुविधाओं की कमी
वनटांगिया कंपार्ट 24 के स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति भी बेहद दयनीय है. स्कूल के प्रभारी ने बताया कि बाउंड्री वॉल न होने की वजह से स्कूल की दीवारों में लगे शीशे टूट जाते हैं. इसके साथ ही स्कूल में जब बच्चे पढ़ाई करते हैं तो उसी दौरान गाय, भैंस और बकरी आ जाती हैं जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है और उनकी पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है. गांव में आने के लिए अच्छी सड़क न होने की स्थिति में बारिश के दिनों में यहां की स्थिति और भी खराब हो जाती है. बारिश के दौरान कीचड़ और गंदगी की वजह से स्कूल में बैठना भी मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही स्कूल के की स्थिति भी कुछ ऐसी जर्जर है कि लगता है कई सालों से इसका रेनोवेशन का काम भी नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें – Ayodhya News: अरे वाह! राम मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए खास तोहफा, जोरों से चल रही है तैयारी
अध्यापकों की कम संख्या भी है बड़ी परेशानी
वनटांगिया कंपार्ट 24 के इस स्कूल के बदहाल स्थिति को लेकर अभिभावक और शिक्षक भी बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को इस गांव और स्कूल की ओर ध्यान देने की जरूरत है जिससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई बढ़िया समाधान नहीं निकला है. यहां के स्थानीय लोगों की मांग है कि स्कूल में जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल बनाई जाए और स्कूल के बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधकार में जा सकता है.
Mahrajganj,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 10:18 IST
[ad_2]
Source link