[ad_1]
Last Updated:
Malihabad Murder Case: मलिहाबाद महिला मर्डर केस में मुख्य आरोपी अजय की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई. आरोपी अजय महिला की हत्या करने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला.

मलिहाबाद महिला हत्याकांड में आरोपी का एनकाउंटर.
लखनऊ: मलिहाबाद में 32 वर्षीय महिला हत्याकांड मामले में पुलिस की मुख्य आरोपी अजय से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में आरोपी बुरी तरह घायल हो गया और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बतादें मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी था. ऑटो ड्राईवर अजय पर अयोध्या की महिला की लूट के बाद हत्या का आरोप था. आलमबाग बस स्टैंड से अजय की ऑटो में बैठकर महिला निकली थी. लूट और दुष्कर्म के विरोध पर गला कसकर महिला की हत्या की गई थी.
महिला हत्याकांड में 2 आरोपी अजय और दिनेश शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने आज शुक्रवार को एक आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार लिया था. वहीं दूसरा आरोपी अजय फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, लूट और दुष्कर्म के विरोध पर महिला की हत्या हुई थी. दिनेश के भाई अजय ने गला कसकर महिला की हत्या की थी. वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद हुआ था. महिला की मार्कशीट और तमाम दस्तावेज ऑटो से बरामद हुए थे. आरोपी दिनेश पर पहले से ही 8 मुकदमे दर्ज हैं. दिनेश का भाई अजय वारदात का मुख्य आरोपी था, जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
घटना मंगल-बुध की रात की है. जहां एक महिला वाराणसी से चलकर लखनऊ पहुंची थी और उसने अपने भाई को कॉल करके बताया कि वह आलमबाग बस स्टैंड पहुंच गई, थोड़ी देर में निवास स्थान चिनहट पहुंच जाएगी. लेकिन काफी देर तक जब महिला अपने निवास स्थान चिनहट नहीं पहुंची तब उसके भाई ने पुलिस को यह जानकारी दी और फिर महिला की छानबीन शुरू हुई. पुलिस के मुताबिक मंगल-बुध की देर रात महिला की डेड बॉडी मलिहाबाद के एक आम के बैग में मिली थी. महिला की मौत के मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंगर ने 7 पुलिस कर्मियों को भी बीते गुरुवार को सस्पेंड किया था.
[ad_2]
Source link