Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Malvari Silk Saree: शादी और पार्टी में पहनने के लिए भागलपुर का मालवारी रेशम विश्व प्रसिद्ध है. यह हस्तनिर्मित साड़ी सुंदरता और कोमलता में अनोखी है. कीमत 4500 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक है.

X

Malvari Silk Saree: भागलपुरी सिल्क साड़ी ने मचाई धूम, मुलायम कपड़े के साथ शानदार डिजाइन, पहनने पर लगेंगी अफसरा

साड़ी

हाइलाइट्स

  • भागलपुर का मलवरी सिल्क शादी और पार्टी वियर के लिए प्रसिद्ध है.
  • मलवरी सिल्क की साड़ियां 4500 से 15 हजार तक मिलती हैं.
  • भागलपुर की हैंडमेड साड़ियां खूबसूरती और कोमलता में अद्वितीय हैं.

भागलपुर. अगर आप शादी में जाते हैं तो सिल्क की साड़ियां पहनना अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में जब भी सिल्क की बात करते हैं तो भागलपुर का नाम जरूर आता है क्योंकि यहां का सिल्क सबसे खास है. पूरे विश्व में यहां का सिल्क जाता है. खास कर मलवरी सिल्क की बात करें तो ये आपको और भी बेहतर बना देती है. क्योंकि इस साड़ी की खूबसूरती और कोमलता इतनी अधिक है कि आपके खूबसूरती पर चार चांद लगा देगी.

दरअसल, आपको बता दें कि भागलपुर में कई तरह की साड़ी तैयार की जाती है. लेकिन यहां का मलवरी सिल्क खास होता है. ये साड़ी हैंडमेड होती है. इसका धागा इतना मुलायम होता है और सिल्की होता है कि ये काफी खूबसूरत दिखने लगता है. अब इसमें कांजीवरम डिजाइन की साड़ियां खूब प्रचलन में रही है. इसमें आप पीली, मेहंदी, आसमानी, पिंक, बैंगनी समेत कई रंग की साड़ी आपको खूबसूरत बना देगी. बुनकर बताते हैं कि अक्सर लोग इसमें पीली व मेहंदी रंग की साड़ी खूब पसंद करते हैं. ये आपको 4500 से शुरू होकर 15 हजार रुपए तक मिल जाती है. लाइट पड़ते ही इस साड़ी की निखार और बढ़ जाता है. इसमें ब्लू रंग की साड़ी काफी खूबसूरत दिखती है. इसमें मंजुषा प्रिंट और मधुबनी प्रिंट भी किया जाता है. जो और आकर्षक दिखने लगता है.

यह भी पढ़ें- Benefits of jaggery: रात में नहीं इस समय करें गुड़ का सेवन, दवाई का करेगा काम, बीमारियों को कहें टाटा

कैसे तैयार होती ये साड़ियां
आपको बता दें कि मलवरी का धागा साउथ से मंगाया जाता है. उसके बाद बुनकर यहां पर अलग-अलग तरह के डिजाइन के कपड़े तैयार करते हैं. इसको हैंडलूम पर तैयार किया जाता है. खास कर मलवरी सिल्क को पार्टी वियर के लिए ही तैयार की जाती है. इसलिए इसको डिजाइन करने के लिए बंगाल व सूरत भी भेजा जाता है. जहां से कई तरह के डिजाइन होकर आते हैं. आपको भागलपुर में चम्पानगर के तांती बाजार में ये साड़ियां कम दाम में उपलब्ध हो जाएगी क्योंकि ये यहां पर बनती है.

homelifestyle

भागलपुरी सिल्क साड़ी ने मचाई धूम, मुलायम कपड़े के साथ शानदार डिजाइन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment