Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Manish Malhotra Designer Lehenga Dupe: मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. महज 1500 रूपए खर्च कर आप बॉलीवुड ब्राइड लुक पा सकते हैं.

X

Manish Malhotra ब्राइडल लहंगे से पाएं करीना कपूर का बोलिये चूड़ियाँ वाला लुक, पति की नहीं हटेगी नजर

मनीष मल्होत्रा का डुप्लीकेट लहंगा रांची में यहां मात्र ₹1500 में, मिलेगा एकदम कर

हाइलाइट्स

  • मनीष मल्होत्रा के लहंगे अब बजट में उपलब्ध.
  • रांची के अप्पर बाजार में 1500 से लहंगे.
  • हल्दी के लिए करीना कपूर का बोले चूड़ियां लहंगा.

शिखा श्रेया/रांची: शादी हर किसी की लाइफ में एक खास दिन होता है. दूल्हा-दु्ल्हन इस दिन के लिए स्पेशल तैयारी भी करते हैं. जिसमें सबसे जरूरी होते हैं उनके कपड़े, खासकर लड़कियां अपने कपड़ों के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता करना पसंद नहीं करती हैं. ऐसे में कई बार बजट बहुत बड़ी मुसीबत बन जाता है जिस वजह से लड़कियां अपना पसंदीदा लहंगा नहीं ले पाती हैं. इसलिए हम आज आपके लिए एक ऐसा ऑप्शन लेकर आएं हैं जो आपके बजट में भी होगा और आपको बिल्कुल बॉलीवुड ब्राइड का लुक देगा.

रांची के अप्पर बाजार से आप 3 से 4000 के अंदर मनीष मल्होत्रा के ड्यूप लहंगे खरीद सकते हैं. वहीं हल्दी मेहंदी के लिए आप करीना कपूर का बोले चूड़ियां स्टाइल लहंगा भी खरीद सकते हैं.

मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल लहंगे
मनीष मल्होत्रा के अलावा आप बड़े बड़े डिजाइनर्स के लहंगे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. अब काफी लोग सोचेंगे कि 1500 में क्या ही लहंगा मिलेगा, इसकी क्वालिटी कैसी होगी. तो इन सब सवालों का जवाब आप दुकान के संचालक अमित से जान सकते हैं. अमित का कहना है कि कम दाम में आपको लहंगे की क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं करना पड़ेगा. वहीं हमारे दुकान में लहंगे 800 रूपए से शुरू हैं.

क्वालिटी की रहती है गारंटी
यही कारण है कि हम क्वालिटी की गारंटी देते हैं.आने वाले 2 सालों तक लहंगे को अगर कुछ हुआ तो पूरे पैसे वापस लेने आ आ जाइए और प्रोडक्ट में किसी तरह का कोई भी डिफेक्ट आपको नजर नहीं आएगा.एकदम ब्रांडेड जैसा फिनिशिंग मिलता है. खासकर हम फिनिशिंग पर ध्यान देते हैं.यहां अनस्टिच्ड लहंगा मिलता है.इसे आप अपने अनुसार सिलाई करवा सकते हैं, साथ में हेवी दुपट्टा और ब्लाउज भी रहता है.

हल्दी के लिए मिरर वर्क लहंगा
खासतौर पर हल्दी के लिए पीले कलर में मिरर वर्क और मेहंदी के लिए मेहंदी कलर का कढ़ाई किया गया, खूबसूरत लहंगे देखने को मिलेगे.संगीत नाइट के लिए आपको ग्लिटर वाला लहंगा देखने को मिलेगा और ब्लैक लहेंगे में एक से बढ़कर एक रेंज है.ऐसे में शादी का पूरा का पूरा पैकेज है.आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.अगर आप और अच्छा चाहते हैं तो फिर तीन-चार हज़ार में भी एक से बढ़कर एक मिलेगा.

यहां से करे खरीदारी
वहीं,खरीदारी की बात करें तो आपको आना होगा रांची के महावीर चौक. यहां पर आपको यह शॉप मिल जाएगी.जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और व्हाट्सएप के जरिए भी आपको कई सारे डिजाइन दिखा दिए जाएंगे.जिससे आप घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं.

homelifestyle

Manish Malhotra ब्राइडल लहंगे से पाएं करीना कपूर का बोलिये चूड़ियाँ वाला लुक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment