Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Manoj Kumar Death News: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने ‘उपकार’ जैसी देशभक्ति फिल्में बनाई. ‘उपकार’ की कहानी उन्होंने 24 घंटे में लिखी थी.

Manoj Kumar Movies: मनोज कुमार की 7.6 रेटिंग वाली वो फिल्म, जिसे 24 घंटे में लिखा, लाल बहादुर शास्त्री ने दी थी सलाह

मनोज कुमार की ‘उपकार’ ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

हाइलाइट्स

  • मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हुआ.
  • लाल बहादुर शास्त्री की सलाह पर ‘उपकार’ बनाई.
  • ‘उपकार’ की कहानी मनोज कुमार ने 24 घंटे में लिखी.

Manoj Kumar Death News: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सास ली. मनोज कुमार अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इसलिए लोग उन्हें भारत कुमार भी कहते थे. उन्होंने ‘क्रांति’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी कई फिल्में बनाई और देशभक्ति के साथ-साथ समाज की कमियों और समाधान को अपनी फिल्मों में दिखाते थे. यहां हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कहानी उन्होंने मात्र 24 घंटे में लिखी. इस फिल्म को देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने बनाने के लिए कहा था.

साल 1965 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था. इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. भारत ने इस युद्ध में जीत हासिल की थी. इस जीते के बाद इत्तेफाक से लाल बहादुर शास्त्री और मनोज कुमार की दिल्ली में मुलाकात हुआ. इस मुलाकात में लाल बहादुर शास्त्री ने उन्हें जवान और किसान को मिलाकर एक फिल्म बनाने की सलाह दी थी.

Manoj Kumar Death: मनोज कुमार का निधन, 87 की उम्र में अलविदा कह गए ‘भारत कुमार’

दरअसल, मनोज कुमार साल 1965 में दिल्ली में फिल्म शहीद की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. इसी स्क्रीनिंग में लाल बहादुर शास्त्री भी शामिल हुए थे. दोनों की मुलाकात हुई और लाल बहादुर शास्त्री ने बातों बात में कहा कि वह सेना और समाज पर फिल्में बनाते हैं, लेकिन देश का भरण-भोषण करने वाले-अन्न देने वाले किसानों पर कभी फिल्म ने नहीं बनाते.

मनोज कुमार ने 24 घंटे में लिखी थी फिल्म की कहानी

मनोज कुमार, लाल बहादुर शास्त्री की बात से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने तुरंत उन्हें वादा कर दिया कि वह अन्न पैदा करने वाले किसानों पर फिल्म बनाएंगे. इस मुलाकात के बाद वह दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए. इस 24 घंटे के सफर में उन्होंने सेना और किसान पर फिल्म की कहानी लिख दी और इसका नाम ‘उपकार’ रखा.

ब्लॉकबस्टर हुई थी मनोज कुमार की ‘उपकार’

साल 1967 में रिलीज हुई ‘उपकार’ में मनोज कुमार के साथ आशा पारेक, प्राण और प्रेम चोपड़ा समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई. इस फिल्म ने उस वक्त 6.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है. फिल्म का गाना ‘मेरे देश की धरती’ एवरग्रीन बना. आज भी हिट है. 15 अगस्त और या 26 जनवरी या फिर कोई भी देशभक्ति से भरा कार्यक्रम, सब में यह गाना आज भी खूब बजता है. इस गाने को महेंद्र कपूर ने गाया था.

homeentertainment

MK Movies: मनोज कुमार ने 24 घंटे में लिखी 7.6 रेटिंग वाली फिल्म, थी ब्लॉकबस्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment