Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मऊ के रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन न होने से मरीजों को दूर-दराज के अस्पताल जाना पड़ता है. ग्रामीण सुविधा की मांग कर रहे हैं. अधिकारियों ने जल्द एक्स-रे मशीन लगाने का आश्वासन दिया है.

X

Mau News: अस्पताल में सुविधाओं की दरकार खत्म, मऊ के इस अस्पताल में जल्द लगेगा

Ranipur CHC

हाइलाइट्स

  • मऊ के रानीपुर अस्पताल में जल्द लगेगी एक्स-रे मशीन.
  • 85 ग्राम सभाओं के मरीजों को दूर जाना पड़ता है.
  • अधिकारियों ने जल्द एक्स-रे मशीन लगाने का आश्वासन दिया.

मऊ- जहां एक ओर सरकार यह दावा करती है कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं दूसरी ओर मऊ जनपद के रानीपुर क्षेत्र की तस्वीर इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में वर्षों से एक्स-रे मशीन की सुविधा नहीं है. जिससे मरीजों को दूर-दराज तक भटकना पड़ रहा है.

सालों से खाली पड़ा एक्स-रे वार्ड
रानीपुर ग्राम सभा के निवासी रमेश यादव ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि अस्पताल परिसर में एक्स-रे वार्ड का निर्माण तो कई साल पहले कर दिया गया था. लेकिन आज तक यहां एक्स-रे मशीन नहीं लगाई गई. उन्होंने कहा, “अगर एक्स-रे मशीन होती, तो छोटे-मोटे फ्रैक्चर, सीने की जांच या अन्य सामान्य समस्याओं के लिए मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ता.”

85 ग्राम सभाओं को झेलनी पड़ रही असुविधा
रानीपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुल 85 ग्राम सभाएं आती हैं. यहां रोजाना 8 से 10 मरीज ऐसे आते हैं, जिन्हें एक्स-रे की आवश्यकता होती है, लेकिन मशीन न होने की वजह से उन्हें मऊ जिला मुख्यालय या अन्य निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. यह दूरी लगभग 18 किलोमीटर की होती है, जो गंभीर मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

मरीज लौट रहे खाली हाथ
स्थानीय निवासी रोशन सिंह बताते हैं, “कई बार तो मरीज आर्थिक या भौगोलिक कारणों से जिला मुख्यालय नहीं जा पाते, जिससे उनकी बीमारी और बढ़ जाती है.” ऐसे में छोटी बीमारी भी बड़ी बन जाती है और इलाज की लागत भी बढ़ जाती है.

प्रभारी का दावा, जल्द मिलेगी सुविधा
इस गंभीर समस्या पर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर के प्रभारी सौरभ से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि एक्स-रे मशीन की मांग शासन को भेज दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से निर्देश मिल चुके हैं और जल्द ही एक्स-रे मशीन अस्पताल में स्थापित कर दी जाएगी.

ग्रामीणों की मांग, ‘मिल जाए एक्स-रे मशीन’
रानीपुर और आसपास के गांवों के लोगों की यही एक मांग है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द से जल्द एक्स-रे मशीन की सुविधा बहाल की जाए, ताकि उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर-दूर न भटकना पड़े.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

Mau News: अस्पताल में सुविधाओं की दरकार खत्म, मऊ के इस अस्पताल में जल्द लगेगा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment