[ad_1]
मुंबई. सोनू सूद की मच अवटेड फिल्म ‘फतेह’ का हाल में ट्रेलर लॉन्च हुआ. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्म के तीन गाने भी आ चुके हैं, जिसे लोग एन्जॉय कर रहे हैं. सोनू की फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. फतेह के टीजर में आप ने सोनू का एक्शन अवतार तो देख लिया, लेकिन क्या आप इसके विलेन और उसके गैंग के बारे में जानते हैं? यह रोल किसने निभाया है? इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं.
लेकिन ‘फतेह’ के पोस्टर में जिस विलेन को सोनू सूद हथौड़ी से घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं. उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कौन है ये एक्टर? आइए बताते हैं. इस एक्टर का नाम सूरज जुमानी है. सूरज की यह डेब्यू फिल्म है. सूरज कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं.
सोनू सूद के साथ काम करते हुए सूरज जुमानी अपने टैलेंट की छाप छोड़ी है. सूरज चेन्नई से हैं. एमबीए किया हुआ है. फतेह में उन्होंने में हाईटेक क्रिमिनल का रोल निभाया है. वह एक बड़े साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का हिस्सा है. इससे पहले, आईएमडीबी के मुताबिक, सूरज ने ‘काली तेरी’, ‘आई लव दुबई’ और ‘आई लव दुबई 2.0’ जैसे म्यूजिक एल्बम में काम किया है.
फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग और अट्रैक्टिव लग रही है. बाकी तो रिलीज होने के बाद पता चलेगा. ‘फतेह’ में सोनू सूद लीड रोल निभा रहे हैं. उनके अपॉजिट जैकलीन फर्नांडीज है. फतेह, एक एक्स स्पेशल ऑप्स ऑफिसर यानी खुफिया एजेंसी में काम करने वाले एक एजेंट की कहानी है. जो पंजाब के एक गांव में रहता है. लेकिन जब गांव लड़की एक साइबर क्राइम सिंडिकेट का शिकार हो जाती है.खुशी नाम की एथिकल हैकर के साथ मिलकर फतेह अपने पुराने अंदाज में नजर आता है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 10:07 IST
[ad_2]
Source link