[ad_1]
Last Updated:
Azamgarh News: आजमगढ़ में 17 करोड़ रुपये की लागत से पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. छात्रों को एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग की पढ़ाई का अवसर मिलेगा. शासन ने मंजूरी और बजट स्वीकृत कर दिया है.
हाइलाइट्स
- आजमगढ़ में 17 करोड़ की लागत से पैरामेडिकल कॉलेज बनेगा.
- छात्रों को एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग की पढ़ाई का अवसर मिलेगा.
- शासन ने पैरामेडिकल कॉलेज के लिए मंजूरी और बजट स्वीकृत किया.
17 करोड़ में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज
राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ में बनने वाले इस पैरामेडिकल कॉलेज के निर्माण पर कुल 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसकी बिल्डिंग के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. यहां 110 सीटें निर्धारित की गई हैं. इसका मतलब यह है कि जिले के 110 छात्र हर साल अपने ही जिले में रहकर पैरामेडिकल कोर्स कर सकेंगे. अब बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
इस नए कॉलेज में छात्रों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी. अब तक एमबीबीएस छात्रों के लिए बनी बड़ी इमारत में ही पैरामेडिकल की पढ़ाई कराई जाती थी. लेकिन नए कॉलेज के निर्माण से पैरामेडिकल छात्रों को अलग और बेहतर माहौल मिलेगा. इससे उनकी पढ़ाई और भी प्रभावशाली होगी.
शासन से मिल चुकी है पूरी मंजूरी
पैरामेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए शासन की तरफ से पूरी मंजूरी मिल चुकी है. यह कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रस्तावित बजट में से शुरुआती तौर पर 7 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं, जिससे निर्माण कार्य में कोई देरी न हो.
पैरामेडिकल कॉलेज के शुरू होने से आजमगढ़ जिले की चिकित्सा शिक्षा को एक नई दिशा मिलेगी. अब एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग के छात्र एक ही कैंपस में पढ़ाई कर सकेंगे. इससे ना सिर्फ छात्रों को बेहतर संसाधन मिलेंगे, बल्कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं भी और मजबूत होंगी.
[ad_2]
Source link