Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Meena Ganesh Death Reason: इस गंभीर बीमारी ने ली 81 साल की एक्ट्रेस की जान, केरल के अस्पताल में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली. मलयालम फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस मीना गणेश का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आते ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है. तकरीबन 105 फिल्मों में काम कर चुकीं मीना गणेश बीते कुछ समय से बीमार चल रही थीं. मनोरमा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस का केरल के पलक्कड़ के ओटापलम में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था.

एक्ट्रेस बीते 5 दिनों से हॉस्पिटल में थीं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार मीना गणेश की मौत ब्रेन स्ट्रोक के चलते हुई. 5 दिन पहले उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. स्ट्रोक के इलाज के दौरान दिग्गज एक्ट्रेस का ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आखिरकार उन्हें बचाया ना जा सका.

105 फिल्मों में किया था काम
मीना गणेश मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा था. पूरे करियर के दौरान उन्होंने लगभग 105 फिल्मों में काम किया था, जिसमें उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल ही निभाया था. उन्हें ‘वसंथियम लक्ष्मियम’, पिन्ने न्जानुम, ‘मीशा माधवन’, ‘नंदनम’, ‘पुनराधिवासम’, और ‘करुमाडिकुट्टन’ जैसी यादगार फिल्मों के जरिए दर्शक हमेशा याद रखेंगे.

थिएटर था पहला प्यार
मीना गणेश ने प्रसिद्ध थिएटर और फिल्म कलाकार एएन गणेश से शादी रचाई थी. उनके हमेशा से ही थिएटर के प्रति ज्यादा झुकाव था. फिल्मों में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस ने मलयालम थिएटर में अतुलनीय योगदान दिया था. इसके साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर छाने से पहले वो छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी थीं.

Tags: Entertainment news., South cinema

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment