Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Saurabh Hatyakand News in Hindi : सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अलग-अलग बैरक में बंद हैं लेकिन दोनों की हरकतें एक जैसी हैं. दोनों ने एक बार फिर से ऐसी डिमांड है कि ज…और पढ़ें

Meerut Hatyakand News : अलग-अलग बैरक में बंद मुस्कान-साहिल की हरकतें एक जैसी, कर दी नई डिमांड, सोच में जेल प्रबंधन

मेरठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा है कि मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट नहीं होगा…

मेरठ. सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी की नई-नई डिमांड से जेल प्रबंधन भी परेशान है. दोनों अलग-अलग बैरक में बंद हैं लेकिन हरकतें एक जैसी हैं. अब दोनों ने सरकारी वकील के लिए अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है. जेल के अलग-अलग बैरक में बंद साहिल और मुस्कान दिनभर टीवी पर टकटकी लगाए रहते हैं. News 18 से खास बातचीत में जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि हर बैरेक में टीवी लगा हुआ है. समय-समय पर टीवी चलती है.ऐसे में साहिल और मुस्कान भी जेल में टीवी देखते हैं. अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान के बाद साहिल ने भी की सरकारी वकील की मांग की है. सरकारी वकील के लिए साहिल ने प्रार्थना पत्र दिया है.

साहिल और मुस्कान से आज तक घर का कोई मेंबर मिलने नहीं आया है. मुस्कान के माता-पिता ने किसी भी पैरवी से इनकार कर दिया है. जेल में कई कई घंटे साहिल और मुस्कान की काउंसलिंग कराई जा रही है. साइकोलॉजिस्ट जेल में जाकर काउंसलिंग कर रहे हैं. नशा मुक्ति केंद्र में भी दोनों का दाखिला कराया गया है. योग और ध्यान की क्रियाएं भी साहिल और मुस्कान को कराई जा रही हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से नाश्ता और खाना दिया जा रहा है. साहिल और मुस्कान नाश्ते और खाने के समय ही जेल के अपने बैरक से बाहर निकलते हैं. जेल अधीक्षक ने कहा है कि मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट की कोई आवश्यकता नहीं है.

दूल्हा जल्दी-जल्दी पूरा कर रहा था शादी की रस्में, मुस्कुराती रही दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा, नहीं हो पाई शादी

News 18 ने सौरभ हत्याकांड को लेकर आज मुस्कान की मां और पिता का इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू में माता-पिता फफक-फफक कर रो पड़े. दोनों ने कहा कि अब वो पत्थर हो चुके हैं और सीने पर पत्थर रखकर बेटी के लिए सज़ा-ए-मौत मांग रहे हैं. साहिल को वो सबसे बड़ा दुश्मन बता रहे हैं. मां कविता और पिता प्रमोद ने कहा कि जिस बेटी को इतने प्यार से पाला बड़ा किया, उस बेटी का माइंड वॉश साहिल ने किया. माता-पिता ने कहा कि जब से साहिल मुस्कान की जिंदगी में आया उसने सारी दुनिया तबाह कर दी.

युवक ने भरी 2 दुल्हनों की मांग, एक ही दिन लिए सात फेरे, रात में जो हुआ, दुल्हन ने रो-रोकर बताया दर्द

मुस्कान साहिल का नहीं लेगी पुलिस रिमांड
मुस्कान और साहिल का पुलिस रिमांड नहीं लेगी. दोनों से अब जेल में ही पुलिस पूछताछ करेगी. केस के IO इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी पूछताछ करेंगे. कई अनसुलझे सवालों पर मुस्कान-साहिल से पूछताछ होगी. हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध या कुछ और पुलिस पूछेगी. हत्याकांड में शामिल और लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी. जल्द ब्रह्मपुरी पुलिस जेल में पूछताछ और बयान लेने जाएगी. पुलिस ने मुस्कान-साहिल की रिमांड अर्जी कोर्ट में अभी दाखिल नहीं की है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए रिमांड की अर्जी नहीं डाली है. जेल से बाहर लाने पर मुस्कान-साहिल को अभी खतरा है. कोर्ट में पहले दिन मुस्कान और साहिल को वकीलों ने पीटा था.

महिला ने पति-प्रेमी के साथ पी शराब, तीनों एकसाथ पहुंचे बेडरूम में, मिले ऐसी हालत में

2019 से साहिल-मुस्कान ले रहे थे नशा
साहिल और मुस्कान ने बताया कि वे 2019 से नशा ले रहे हैं. सूखे नशे के साथ-साथ नशे के इंजेक्शन भी लेते थे. स्कूल की रीयूनियन में साहिल से मुस्कान की मुलाकात हुई थी. सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने नशा किया था. हत्या के बाद दोनों कसोल नशे के लिए गए थे. इससे पहले भी मनाली और कसोल में नशा करने जा चुके हैं. साहिल और मुस्कान की करीब 15 दिनों तक काउंसलिंग की जाएगी.

साहिल करता था शैतानी तंत्र साधना
मुस्कान का बॉयफ्रेंड साहिल शैतानी तंत्र साधना करता था. उसके कमरे से जो सामान बरामद हुआ है, वह चौंका देने वाला है. कमरे से शैतान की तस्वीर ,बिल्ली ,नमक और ऐसे अलग-अलग कोटेशन मिले हैं जो यह विश्वास दिलाते हैं कि इस कमरे में शैतान की साधना हो रही थी. शैतानी साधना का कनेक्शन नेपाल से है. नेपाल-पश्चिम बंगाल के तंत्र साधक इस तरह की साधना को करते हैं. यह साधना पंचमुंडी तंत्र क्रिया कहलाती है. जल्द से जल्द अमीर बनने अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लालच में लोग इस तरह का काम करते हैं। और बाद में धोखा खाते हैं.

homeuttar-pradesh

Meerut Hatyakand News : अलग-अलग बैरक में बंद मुस्कान-साहिल की हरकतें एक जैसी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment