Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मेरठ. मेरठ के सौरभ हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मेरठ जेले में बंद मुस्कान ने पुलिस अधिकारियों को सौरभ के मर्डर की असल वजह का बताई. उसने बताया कि 2021 में सौरभ के साथ तलाक का मुकदमा शुरू हो गया था. वह साहिल के साथ जीवन बिताना चाहती थी. इसके बावजूद सौरभ अपने खास दोस्त के साथ मिलकर उसकी निगरानी कराता था. घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर सौरभ से काफी झगड़ा हुआ था. अब साहिल शुक्ला का परिवार भी सामने आया है. साहिल के पिता नोएडा में रहते हैं. मेरठ वाले घर पर ताला लगा हुआ है. साहिल की नानी पुष्पा देवी मेरठ जेल पहुंची. वह जेल में बंद अपने पोते साहिल से मिलने पहुंची थीं. इसी दौरान मीडिया से बात करते उन्होंने साहिल और सौरभ हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

पुष्पा देवी ने कहा, ‘जब मैं साहिल से मिली तो उसने मुझे कुछ नहीं बताया. मैंने मुस्कान को कभी नहीं देखा. इससे गलत कुछ नहीं हो सकता लेकिन मैं अभी भी भ्रम में हूं हूं कि क्या हुआ और कैसे हुआ. मुस्कान रस्तोगी ने सब कुछ प्लान किया और अंजाम दिया. दोनों ने बहुत बड़ी गलती की है. साहिल कोई तंत्र नहीं करता था.’

Meerut Hatyakand News : अलग-अलग बैरक में बंद मुस्कान-साहिल की हरकतें एक जैसी, कर दी नई डिमांड, सोच में जेल प्रबंधन

मीडिया कवरेज पर गुस्सा जाहिर करते हुए पुष्पा देवी ने कहा, ‘थाने में बात होनी चाहिए. किसी भी चीज की अति ठीक नहीं. मेरे दामाद घर पर तो नहीं आते. मीडिया वाले हर समय खबरें दिखाते हैं. साहिल ने जो किया, उसे मैं सही नहीं ठहरा रही. आपको यकीन नहीं होगा, मुझे साहिल से ज्यादा उस लड़के का दुख है.सूर्य नारायण मेरे सामने हैं, जो हुआ, उसका बहुत दुख है. अब जो कुछ लाई हूं, साहिल को देने जा रही हूं. उसे दो नशे हो गए थे. एक तो उसने गांजा फूंक रखा था, दूसरा नशा उसे औरत का हो गया था.’

मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, मां ने खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान को सरकारी वकील मिल गई है. एडवोकेट रेखा जैन आरोपी मुस्कान का केस लड़ेगी. मुस्कान ने जेल प्रशासन से वकील मांगा था. हत्यारोपी मुस्कान जेल में फुटबॉल बनाना सीख रही है. जेल में सभी बंदियों को उनकी इच्छानुसार काम दिया जाता है. मुस्कान ने फुटबॉल बनाना सीखने का काम चुना है.

साथी शिक्षक के ‘टच’ में आ गई लेडी टीचर, बुलेट से आती-जाती थी स्कूल, फिर जो हुआ, विश्वास नहीं होगा

बेड पर लगे खून के धब्बों के सैंपल लिए गए
सौरभ राजपूत हत्याकांड में फॉरेंसिक जांच के दौरान कई अहम सबूत पुलिस को मिले. बेड पर लगे खून के धब्बों के सैंपल लिए गए. बाथरूम में शव के टुकड़े करने के बाद सबूत मिटाए गए. बर्तन और खाने-पीने के समान के भी सैंपल लिए गए. पुलिस ने ई-साक्ष्य ऐप पर सबूत अपलोड किए. जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करना पुलिस की प्राथमिकता है. साहिल के कमरे की भी फोरेंसिक जांच होगी. कत्ल के बाद सिर और हथेलियां लेकर मुस्कान साहिल के कमरे पर गई थी. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को लैब में भेजा है.

चार साल से बंद था घर, दरवाजा खोलते ही दिखी ऐसी डरावनी चीज, चीख पड़ा मकान मालिक!

सौरभ-मुस्कान के बैंक अकाउंटस की जांच में जुटी मेरठ पुलिस
मुस्कान और साहिल कत्ल के बाद कसौल जाते हुए और वहां रहते हुए रोज दो बोतल शराब खरीदते थे. सौरभ ने मुस्कान और अपने भाई के अकाउंट में एक खास वजह से पैसे ट्रांसफर किए थे. 80 हजार मुस्कान को और 1 लाख रुपये अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. सौरभ को डर था उसका अकाउंट सीज हो सकता है. असल में सौरभ जब लंदन में था तो उसका एक दोस्त साइबर फ्रॉड के काम में शामिल हो गया था. सौरभ के दोस्त के अकाउंट में साइबर फ्रॉड के जरिए कुछ पैसे आए थे और सौरभ के दोस्त ने कुछ पैसे सौरभ के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे.

सौरभ को जब इस बात की जानकारी लगी कि उसके अकाउंट में साइबर फ्रॉड के पैसे आए हैं तो उसने अकाउंट से 80 हजार रुपये मुस्कान और 1 लाख अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. बैंक स्टेटमेंट्स से ये सब जानकारी पुलिस ने जुटाई है. सौरभ के एक अकाउंट में 6 लाख रुपये हैं. रभ हर महीने मात्र 10 हजार रुपये खर्चे के लिए मुस्कान को भेजा करता था.इस बात से भी मुस्कान बेहद नाराज थी क्योंकि दस हजार रुपये घर के खर्चों में खत्म हो जाया करते थे. नशे के लिए उसको कहीं और से पैसे अरेंज करने पड़ते थे.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment