Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


Meeurt Murder News : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की पुलिस अभी भी कड़ियां जोड़ रही है. सौरभ के भाई ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसकी भाभी मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी. व्ह घर से भाग चुकी थी. सौरभ की हत…और पढ़ें

Meerut Murder : घर से भी भाग चुकी थी मुस्कान, सौरभ की हत्या,  मनाली हनीमून के बाद पूरी नहीं हुई हसरत तो…

मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड : मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी, इसके लिए वह घर से भाग चुकी थी..

मेरठ. मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच में पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ रही है. हत्या से कुछ दिन पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सौरभ, मुस्कान और उनकी बेटी पीहू डांस करते दिख रहे हैं. हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए ड्रम, चाकू और नशीली दवा को लेकर पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ की. ड्रम बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि एक महिला उसके पास आई थी और बिना मोलभाव किए 1100 रुपये में ड्रम खरीदकर ले गई. मेडिकल स्टोर संचालक से पता चला कि एक महिला ने नशे की दवा खरीदी थी.

सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मनाली हनीमून चलाने गई थी. फिर भी उसके दिल की हसरत पूरी नहीं हुई. दरअसल, मुस्कान को सौरभ के खाते में जमा 6 लाख रुपये निकालने थे. जब वह पैसे नहीं निकाल सकी तो मां के सामने जाकर रोने लगी. तभी इस हय्ताकांड का भयावह खुलास हुआ.

मेरठ में हुए सनसनीखेज़ हत्याकांड का सच बिलकुल फिल्मी कहानी सरीखी लगता है. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के उपर ऐसा दिमागी जुनून सवार होता है कि सौरभ को पहले नशीली दवा दी जाती है. फिर सिर को धड़ से अलग किया जाता है. फिर ड्रम में लाश और उसके टुकड़ों को रखकर सीमेंट और रेत का घोल डाल दिया जाता है. इस मनोदशा को लेकर मनोवैज्ञानिक भी हैरत में है. मनोवैज्ञानिक डॉक्टर राशि अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में मैजिको रिलीजस का केस समझ में आता है. मैजिको रिलीजस की मनोदशा में तंत्र-मंत्र की मानसिकता में भी ये कृत्य हो सकता है. हालांकि वो ये भी कहती हैं कि अगर ये डिसऑर्डर होता तो फिर वो नॉर्मल लाइफ जी नहीं पाते. इस केस में कुछ आपसी तनाव और कुछ प्लैनिंग का असर है. प्लेसिबॉय सिंड्रम का केस भी यहां समझ में आता है. मरी हुई मां से स्नैपचैट को लेकर डॉक्टर राशि का कहना है कि अगर इंसान उस ग्रीफ के पीरियड से निकल नहीं पाता तो ऐसा होता है लेकिन इस केस में कहानी कातिलाना है. उपरी आवाज़ें आना जैसा डिसऑर्डर हो जाता है. ऐसे में इस डिसऑर्डर को नकारा नहीं जा सकता. कमांड हैलोजिनेशन में उपरी आदेश के इल्यूज़न में व्यक्ति हो जाता है और सीमा पार अपराध कर सकता है. साइक्रेटिक डिसऑर्डर भी हो सकता है या फिर पुलिस को गुमराह करने की साजिश भी हो सकती है.

मेरठ हत्याकांड में ताजा राज सामने आया है कि कातिल प्रेमी साहिल सौरभ के धड़ को लेकर सड़क पर घूमता रहा. यही नहीं उसकी कलाई काटकर कर भी वो बैग में लेकर घूमता रहा. जिस बेड में लाश को हत्यारोपी मुस्कान और साहिल छुपाना चाहते थे, उसमें जगह कम थी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कि साहिल सौरभ के सिर को लेकर कहीं चला गया था. बाद में ड्रम सीमेंट आदि का इंतजाम करने के बाद दोनों ने मिलकर उसको ड्रम में डाला. पहले धड़ को ड्रम में डाला गया, फिर सिर और फिर कटी हुई कलाइयां. बाद में सीमेंट और रेत का घोल मिलाकर डाला गया ताकि लाश उसी में जम जाए और किसी को खबर हो सके.

इधर, मीडिया से बात करते हुए मृतक सौरभ के भाई ने बताया कि कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी जिसके लिए वह घर से भाग चुकी थी. इस बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था. घर में पहले भी विवाद हो चुका था. इस तरह से अवैध संबंध, पैसा, नशा, तंत्र-मंत्र या फिल्म स्टार बनने की चाह पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत में हत्याकांड के संभावित कारणों पर चर्चा की. एसपी सिटी ने बताया कि अब तक की जांच में अवैध संबंध और फाइनेंसियल कंडीशन हत्या का मुख्य कारण नजर आ रहा है. पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में पुलिस संदिग्धों की हरकतें, सबूतों की तलाश और मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा की जानकारी जुटा रही है. जल्द ही पुलिस इस केस में ठोस सबूतों के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी.

homeuttar-pradesh

घर से भी भाग चुकी थी मुस्कान, सौरभ की हत्या, हनीमून के बाद पूरी नहीं हुई तो..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment