[ad_1]
Live now
Last Updated:
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने जिस क्रूरता से पति को म…और पढ़ें

मेरठ हत्याकांड लाइव.
Meerut Murder Case LIVE: उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये का उस्तरा और डॉक्टर के पर्चे से हत्या की साजिश रची गई.आइए जानते हैं सबकुछ…
MEERUT SAURABH MURDER CASE LIVE: एक-दूसरे जानते थे बचपन से जानते थे साहिल और मुस्कान
मेरठ सौरभ मर्डर केस लाइव: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साहिल और मुस्कान बचपन से एक-दूसरे जानते थे. दोनों ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित विवेकानंद स्कूल में आठवीं क्लास तक साथ पढ़े थे. आठवीं के बाद दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए चले गए. इसके बाद इनकी कोई मुलाकात नहीं हुई.
MEERUT SAURABH MURDER CASE LIVE: पिछले साल ही सौरभ का करने वाली थी ‘दी एंड’
मेरठ सौरभ मर्डर केस लाइव: साहिल और मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी. उसे रास्ते से हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने नवंबर में ही गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दबाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वह सौरभ का शव वहां दबा सकें और किसी को इसका पता भी न चले.
MEERUT SAURABH RAJPUT MURDER CASE LIVE: मेरठ की ‘कातिल’ मुस्कान की खौफनाक कहानी
मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: मेरठ की मुस्कान वाली साजिश से हर कोई हैरान और सदमे में है. यहां तक कि उसके खुद के माता-पिता भी इस कदर खफा हैं कि वो भी बेटी के लिए फांसी मांग रहे हैं. मुस्कान कितनी कातिलाना हो सकती है कि इसका अंदाजा शायद ही कोई लगा पाए. अवैध रिश्ते के लिए मुस्कान ने ना सिर्फ पति को मारने की बड़ी साजिश रची बल्कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अंजाम भी दिया. हत्या इतना जघन्य है कि सुनकर रौंगटे खड़े हो जाएं.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: बाजार से खरीदे दो मुर्गा काटने वाले चाकू
मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: मुस्कान ने मुर्गा काटने वाले दो चाकू शारदा रोड से लिए. वहां भी पुलिस बयान दर्ज कर लिए हैं. इसके अलावा खैरनगर से नींद की गोली और इंजेक्शन बेचने वाले दवा विक्रेता भी बयान दर्ज कर लिए हैं. ड्रम घंटाघर से लिया था, पुलिस की कोशिश है वहां के बयान लेने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी मिल जाए ताकि साक्ष्य मजबूत हो जाए.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: गूगल सर्च कर लिया नींद का इंजेक्शन
मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मुस्कान ने गूगल पर सर्च करके नींद का इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर लिखकर बाजार से ले लिया. ऐसा भी संभव है. इसके अलावा, खैरनगर में मेडिकल स्टोर संचालक, घंटाघर से जहां से ड्रम खरीदा उनके भी बयान पुलिस दर्ज कर लिए हैं. पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी बात कह रही है.
[ad_2]
Source link