Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saurabh Hatyakand News: मेरठ हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान से जेल में उनका कोई रिश्तेदार मिलने नहीं जा रहा है. हालांकि, साहिल से उसकी नानी मिलने आई थीं. मगर, अब दोनों से ही कारागार में मिलने 4 लोग पहु…और पढ़ें

Meerut Murder News: जेल में काले कपड़े पहन दनदनाते पहुंचे 4 लोग, सौरभ के हत्यारों साहिल-मुस्कान से की मुलाकात

सौरभ के आरोपियों मुस्कान और साहिल से मिले वकील.

हाइलाइट्स

  • सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं.
  • मुस्कान ने बेटी से मिलने की इच्छा जताई.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड को हर किसी ने हैरान करके रख दिया है. जिस तरह एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, उससे हर कोई सन्न है. सौरभ राजपूत की हत्या करने के आरोप में मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं. दोनों को अलग-अलग महिला व पुरुष बैरक में रखा गया है. दोनों रोजाना नई-नई मांग रख देते हैं. हालांकि, इन लोगों की कुछ मांग पूरी भी हो चुकी हैं. जैसे सरकारी वकील और साहिल के बाल काटना आदि.

यह लोग आए मिलने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मगर, साहिल और मुस्कान सलाखों के पीछे गए हैं तब से उनकी एक ही मांग है. अब काले कोट पहने 4 वकील शुक्रवार को जब उनसे मिलने पहुंचे तब भी उन्होंने अपनी यही मांग दोहरा दी. अधिवक्ता रेखा जैन के नेतृत्व में चार वकीलों की टीम ने बताया कि दोनों ने साथ रहने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, यह मांग उनकी जेल में पूरी होना न के बराबर है. वहीं जल्द से जल्द जमानत दिलवाने की भी बात कही.

बुआ को बार-बार बुलाता था भतीजा, हर बार करता था एक ही डिमांड, पूरी न होने पर जो हुआ…

माता-पिता सख्त, नानी का पिघला दिल
गौरतलब है, जिला कारागार में बंद मुस्कान और साहिल के परिजनों ने उनकी पैरवी करने से साफ इनकार कर दिया था. यहां तक कि मुस्कान के माता-पिता तो उससे मिलने तक के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने साफ अपनी बेटी से मिलने से मना कर दिया है. हालांकि, हाल ही में साहिल की नानी का दिल अपने देहवते के लिए पिघल गया और जेल में मिलने पहुंच गई थीं.

बेटी से मिलने की जताई इच्छा
वहीं मुस्कान ने अपनी बेटी पीहू से बातचीत करने की इच्छा वरिष्ठ जेल अधीक्षक के सामने जताई है. अधीक्षक का कहना है कि इसके लिए बच्ची की देखरेख कर रहे परिजनों से अनुमति ली जाएगी. इसके बाद नियमानुसार बच्ची की मुस्कान से बात कराई जाएगी.

खेत में मिलते थे चोरी-चोरी, करते थे प्यार भरी बातें, फिर हुआ कुछ ऐसा… गांव वालों में मचा हड़कंप

अगर होते पति-पत्नी तो…
जेल अधीक्षक का कहना है कि यदि कानूनी तौर पर मुस्कान और साहिल पति-पत्नी होते तो उनकी कंपाउंड में मुलाकात कराई जा सकती थी. जैसे- ब्लड रिलेशनशिप में यदि कोई महिला और पुरुष एक जेल में बंद हैं, तब उन्हें दिन में मुलाकात के समय मिलवाया जा सकता है. नियम के अनुसार मुस्कान की यह मांग पूरी नहीं की जा सकती.

क्या है पूरा मामला?
बीती 3 मार्च की रात मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार सिंह की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को एक नीले रंग के ड्रम में भर दिया और ऊपर से सीमेंट का घोल डालकर सील कर दिया. दोनों आरोपी इसके बाद घुमने निकल गए थे. कई दिन बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

homeuttar-pradesh

जेल में काले कपड़े पहन दनदनाते पहुंचे 4 लोग, सौरभ के हत्यारों से की मुलाकात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment