[ad_1]
Last Updated:
Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को लेकर देशभर में सनसनी है. हर कोई इस केस को सुनकर गुस्से में है. अब इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. ये सौरभ की मौत से 2 घंटे पहले का वीडियो है.

सौरभ की हत्या से पहले का वीडियो.
हाइलाइट्स
- सौरभ की हत्या से 2 घंटे पहले का वीडियो सामने आया.
- हत्या में पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शामिल.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति के टुकड़े-टुकड़े कर हिमाचल में प्रेमी साहिल संग पार्टी करने वाली मुस्कान की करतूतों की हर कड़ी को पुलिस जोड़ रही है. दोनों ने मिलकर जिस बेरहमी से सौरभ की हत्या की, उससे हर कोई सन्न है. यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि ऐसा कोई कैसे कर सकता है. अब इस मामले में सौरभ की हत्या से 2 घंटे पहले का वीडियो सामने आया है. वह इस वीडियो में एक शख्स से साथ घूमता नजर आ रहा है. आइए जानते हैं सबकुछ…
ऐसे की हत्या
सौरभ 24 फरवरी को दो साल बाद लंदन से बेटी का बर्थडे मनाने घर लौटा था. 3 मार्च को घर पर उसकी हत्या कर दी जाती है. हत्या भी ऐसी कि रूह कांप जाए. सौरभ के सिर और हाथ काटकर साहिल अपने घर ले जाता है. फिर वापस मुस्कान के घर में शव को ड्रम में सीमेंट से सील क देता है. इसके बाद दोनों अगले ही दिन 13 दिन के हिमाचल टूर पर निकल जाते हैं. मेरठ पुलिस की टीमें अब हिमाचल रवाना हो गई हैं. इस हत्या के हर एंगल को जोड़ा जा रहा है. इसमें तंत्र-मंत्र से लेकर हिमाचल में दोनों की 13 दिन की क्राइम कुंडली खंगालने की कोशिश भी शामिल है.
ससुराल पहुंचा दामाद, कमरे में दूध का गिलास लेकर आई पत्नी, कहा- पी लो…, फिर जो हुआ…
2 साल बाद आया था घर
आपको बता दें, ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत लंदन में एक बेकरी में नौकरी करता था. 2 साल बाद वह 24 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 6 साल की बेटी पीहू का जन्मदिन मनाने आया था. उसने 25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटी के जन्मदिन पर पीहू संग मुस्कान और सौरभ खूब डांस करते दिख रहे हैं. बेचारे सौरभ को क्या पता था कि जिस पत्नी के साथ वह ठुमके लगा रहा है, वहीं उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाली है.
पहले ही रच ली थी साजिश
इधर, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने का षडयंत्र पहले ही रच लिया था. इसके लिए चाकू, उस्तरा, नशीली दवाई, पॉलीथिन आदि सामान पहले ही खरीद लिया था. दोनों ने 3-4 मार्च की रात को सौरभ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने 4 मार्च को शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी. मुस्कान अपनी 5 साल की बेटी को मायके में छोड़ दिया.
मौत से पहले का वीडियो
मगर, अब सौरभ का एक वीडियो सामने आया है, जो मौत से 2 घंटे पहले का है. यानी 3 मार्च रात 11.49 का वीडियो है. सौरभ राजपूत अपने जिगरी यार पंकज के साथ बाइक पर दिख रहा है. सौरभ अपने दोस्त पंकज के साथ मां के घर से खाना लेकर जाते हुए नजर आया है. जानकारी के मुताबिक, कत्ल से पहले 3 मार्च की रात को सौरभ इंद्रानगर के अपने घर गया था. वहां उसकी मां ने रात के खाने में कोफ्ते बनाए थे, वापस आने के वक्त मां ने वह पैक करके दिए. सौरभ कोफ्ते लेकर करीब 8.30 बजे घर वापस आया और मुस्कान को परोसने के लिए दे दिए. मुस्कान ने सौरभ को परोसे जाने वाले कोफ्ते में नींद की दवा मिला दी. उसके बाद उसकी हत्या की साजिश को अंजाम दिया.
[ad_2]
Source link