Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या ने देश को हिला दिया है. पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल पांडे से हत्या करवाई. साहिल का तंत्र-मंत्र और नशे की लत ने उसे क्रूर बना दिया था.

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: 10×12 का कमरा, कूप अंधेरा, दीवारों पर मुस्कान… बस इतनी थी हत्यारे साहिल की दुनिया

हत्यारे साहिल पांडे के कमरे की तस्वीर.

हाइलाइट्स

  • सौरभ राजपूत की हत्या ने देश को हिला दिया है.
  • पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल से हत्या करवाई.
  • साहिल का तंत्र-मंत्र और नशे की लत ने उसे क्रूर बना दिया था.

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ में हुए खौफनाक सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हत्याकांड को सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल पांडे के हाथों अंजाम दिलवाया. साहिल ने जिस तरीके के इस घटना को अंजाम दिया उससे हर कोई अचंभित है. यहां तक कि मनोवैज्ञानिक भी कह रहे हैं कि एक सामान्य इंसान इतनी क्रूरता के बारे में सोच भी नहीं सकता है. इससे स्पष्ट होता है कि साहिल के शरीर में एक शैतानी आत्मा का वास था. वह सनकी है. वह नशेड़ी है.

मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने जब साहिल के मेरठ के इंदिरापुरम इलाके में 10×12 फीट के कमरे को खोला, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था. कमरा हल्की रोशनी वाला था और दीवारों पर डरावनी पेंटिंग्स थीं. इनमें महाकाल, श्री यंत्र और लाल-काले रंग की रहस्यमयी आकृतियां बनी थीं. एक पेंटिंग में अकेली बैठी लड़की थी, तो दूसरी पर लिखा था, “यू कैन्ट ट्रिप विद अस,” जो उसके अलग-थलग और तंत्र-मंत्र वाले दिमाग को दिखाता था.

हत्यारोपी साहिल पांडे और मुस्कान रस्तोगी.

कमरे में सिगरेट पकड़े हाथों की तस्वीर थी, जिसके साथ “पफ पफ पास” लिखा था. इससे साहिल के नशे की आदत का पता चलता है. एक हड्डियों के डिजाइन वाला ऐशट्रे, सिगरेट के टुकड़े, बीयर की बोतलें और गांजे के निशान मिले. एक पुरानी लकड़ी की मेज पर किताबें, स्केच और निजी सामान रखे थे. एक कुर्सी पर भगवा दुपट्टा था, जिस पर महाकाल लिखा था, जो उसकी तांत्रिक पहचान को दर्शाता था.

पहले साहिल एक आम लड़का था. वह विवेकानंद स्कूल में पढ़ा और अपनी नानी के साथ इस घर में रहता था. उसकी मां 18 साल पहले मर चुकी थी, पिता ग्रेटर नोएडा में काम करते थे, बड़ा भाई लंदन में और छोटे भाई-बहन दिल्ली में थे. लेकिन दो साल पहले साहिल बदल गया. उसने बाल बढ़ा लिए, ढीले कुर्ते-पजामे पहनने शुरू किए और तंत्र-मंत्र में डूब गया.

पड़ोसियों का कहना है, “पहले वह सामान्य था, लेकिन दो साल से वह अजीब हो गया. वह लोगों से कम बात करता था और जब करता, तो रहस्यमयी बातें जैसे ऊर्जा और सिद्धि की चर्चा करता था.” उसकी नानी प्रेमवती ने बताया, “वह दिनभर कंप्यूटर पर रहता था. मुझे पता था कि वह शराब पीता है, पर ड्रग्स के बारे में नहीं मालूम था. मैं तीर्थयात्रा पर थी, जब यह सब हुआ.”

मनोवैज्ञानिक की राय
लखनऊ विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. मनीनी श्रीवास्तव का कहना है साहिल का दिमाग परेशान था. उसका तंत्र-मंत्र में विश्वास और नशे की लत ने उसे भ्रम में डाल दिया. उन्होंने बताया कि मुस्कान ने साहिल को बहकाया. मुस्कान ने नकली स्नैपचैट अकाउंट बनाकर साहिल को यह समझाया कि उसकी मरी हुई मां बोल रही है और सौरभ को मारना जरूरी है. यह दिमागी छेड़छाड़ खतरनाक थी.

साहिल का हकीकत से दूर होना भी साफ था. उसने कत्ल के बाद घबराने की बजाय सौरभ के शरीर को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और ऑनलाइन तरीके खोजे. डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, “यह असामाजिक व्यक्तित्व की निशानी है, जहां लोग बिना पछतावे के हिंसा करते हैं.”

3 मार्च की रात को साहिल और मुस्कान ने सौरभ को घर बुलाया. साहिल ने मुस्कान को चाकू दिया और कहा कि उसे सौरभ के सीने में तीन बार वार करना है, जब वह नशे में सो रहा था. जब मुस्कान डरी, तो साहिल ने उसका हाथ पकड़कर चाकू चलवाया. सौरभ की मौत के बाद, दोनों ने लाश को बाथरूम में खींचा. साहिल ने सिर और हाथ काटे, और मुस्कान ने प्लास्टिक बैग लाकर साफ-सफाई की कोशिश की. डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि यह मामला दिखाता है कि मानसिक परेशानी, गलत रिश्ते और नशा कितना खतरनाक हो सकता है. यह मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत को दिखाता है.

homeuttar-pradesh

10×12 का कमरा, कूप अंधेरा, दीवारों पर मुस्कान… बस इतनी थी साहिल की दुनिया

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment