[ad_1]
Last Updated:
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI से बाहर हो गए हैं. क्या रोहित शर्मा सच में चोटिल हैं या इसके पीछे कोई और बात है. आइए समझते हैं. वीडियो के जरिए समझते हैं पूरी सच्चाई…और पढ़ें

रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठे सवाल.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण मैच से बाहर हुए.
- रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म जारी है.
- हार्दिक पंड्या ने टॉस के बाद गेंदबाजी का फैसला किया.
नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI से बाहर हो गए हैं. यह फैंस के लिए बड़ा झटका था क्योंकि आधी फैंस तो रोहित शर्मा के लिए ही मैच देखने के लिए आती है. लेकिन क्या रोहित शर्मा सच में चोटिल हैं या इसके पीछे कोई और बात है. आइए समझते हैं.
दरअसल, रोहित शर्मा सच में अनफिट हैं. इसलिए वह लखनऊ के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा को मेडिकल टीम के साथ सीढ़ियों पर लंगड़ाकर चढ़ते हुए देखा गया था. वीडियो में वह अहसज नजर आ रहे थे. उनके साथ टीम के फिजियोथेरेपिस्ट अमित दुबे भी हैं. इसके अलावा मुंबई के अन्य मेंबर भी हैं.
Rohit Sharma with Mumbai Indians Assistant Physiotherapist Amit Dubey last night after the practice session.
“Rohit is not playing today’s match due to a knee injury he suffered during practice last night but he has almost recovered and will be fully fit for next match.” pic.twitter.com/RWkLNK2jsR
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 4, 2025
[ad_2]
Source link