[ad_1]
Last Updated:
Milkipur bypoll: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ. इस बीच, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. उन्होंने एक ऑडियो क्लिप साझा की. दावा क…और पढ़ें
![Milkipur Upchunav : मिल्कीपुर एग्जिट पोल से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप, कहा- ‘बीजेपी की मदद के लिए…’ Milkipur Upchunav : मिल्कीपुर एग्जिट पोल से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप, कहा- ‘बीजेपी की मदद के लिए…’](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-voting-1600-x-900-px-1200-x-900-px-1200-x-900-px-1200-x-900-px-3-2025-02-6f51f9746c8edcbf822b9dbcba407f85.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप.
हाइलाइट्स
- अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया.
- अखिलेश ने फर्जी मतदान के आरोप में ऑडियो क्लिप साझा की.
- अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद नतीजे आठ फरवरी को आएंगे. इसी बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. इसके साथ ही एक ऑडियो क्लिप साझा की. अखिलेश ने दावा किया गया कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पीठासीन अधिकारी सत्तारूढ़ भाजपा की मदद करने के लिए फर्जी मतदान का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.
एक ऑडियो क्लिप साझा कर लगाया ये आरोप
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाए. उन्होंने जो ऑडियो क्लिप साझा किया है वह एक स्टिंग ऑपरेशन का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं. इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथम दृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए. इसके अलावा फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी किया जाए.’
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mNyIGKjrpL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
[ad_2]
Source link