Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mirzapur news in hindi : मिर्जापुर के ये वॉटरफॉल किसी पहाड़ी झरनों से से कम नहीं हैं. बारिश में इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. दूर-दूर से पर्यटक यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाते हैं.

Mirzapur News : होश उड़ा देंगे मिर्जापुर के पांच वाटरफॉल, सोचेंगे पहले क्यों नहीं आए

बारिश का मौसम आने वाला है. ऐसे में अगर आप मिर्जापुर घूमना चाह रहे हैं तो यह पांच वॉटरफॉल सबसे फेमस हैं. यहां देशभर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. आप भी जिले के इन पांच फेमस वाटरफॉल का आनंद उठा सकते हैं.

lakhaniya waterfall

मिर्जापुर जिले का सबसे फेमस वाटरफॉल लखनिया दरी है. वाराणसी बॉर्डर पर अहरौरा क्षेत्र में स्थित इस दरी में पानी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं. फेमस वाटरफॉल में सबसे खास लखनिया दरी ही है.

siddhnath dari waterfall

लखनिया दरी के बाद सबसे प्रसिद्ध सिद्धनाथ दरी है. सत्तेशगढ़ के पास स्थित फॉल का नजारा ऐसा है कि आप देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. कई किलोमीटर से आकर पानी पहाड़ों से टकराते हुए करीब 80 फीट नीचे गिरता है. यह नजारा देखकर सभी इसके कायल हो जाते हैं. यहां पर वाराणसी से ज्यादा पर्यटक आते हैं.

barkachha kala windhamfall

शहर से 15 किलोमीटर दूर विंढम फॉल है. ये शहरवासियों के साथ विंध्याचल मंदिर आने वाले भक्तों के लिए खास फॉल है. यहां बारिश में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोग जाते हैं. फॉल का नजारा अलौकिक है. लोग यहां बाटी-चोखा का भी आनंद लेते हैं.

tanda waterfall

बरकछा कलां का खड़ंजा फॉल पिकनिक मनाने के लिए सबसे बेस्ट है. पिकनिक वाले पर्यटक इस फॉल पर सबसे ज्यादा आते हैं.

khadanja fall

टांडाफॉल भी दिव्य व अलौकिक है. शहर से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. यहां पर भी काफी ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है. बारिश में यहां खूब पर्यटक पहुंचते हैं. 

homeuttar-pradesh

होश उड़ा देंगे मिर्जापुर के पांच वाटरफॉल, सोचेंगे पहले क्यों नहीं आए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment