Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Monsoon Recipe: सागर और बुंदेलखंड के खास गिलकी स्पेशल पकौड़े बरसाती मौसम में बेहद पसंद किए जाते हैं. बेसन में गिलकी मिलाकर बनाए जाने वाले ये भजिया स्वाद में लाजवाब होते हैं.

हाइलाइट्स

  • बुंदेलखंड का स्वाद जो दिल को छू जाए
  • बुंदेली भजिया की अनोखी खासियत
  • बुंदेलखंड का गिलकी स्पेशल पकौड़ा
सागर. रिमझिम बरसता सावन का महीना हो, मिट्टी की मंद-मंद खुशबू आ रही हो, चारों तरफ हरियाली झूमते हुए बड़े-बड़े पेड़ लोगों को दीवाना बना ही देते हैं, जब मन आनंद से भरता है, तो फिर इसको और अधिक एंजॉय करने कुछ गरमा-गरम खाने कुलांचे भरने लगता है. अधिकांश लोग ऐसे मौसम में पकौड़ी खाना बेहद पसंद करते हैं और यह पकौड़ा कई तरह की बनाये जाते हैं, लेकिन आज बात बुंदेलखंड के गिलकी स्पेशल पकोड़ा की, जिसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है.

दरअसल, बुंदेलखंड में कई तरह के पकोड़ा बनाए जाते हैं और इन्हें बुंदेली में भजिया कहा जाता है. भजिया से आशय बाजी वाले पकोड़ा से है, लेकिन यहां पर आलू, भिंडी, बैगन, मूली, पनीर, मिर्ची गोभी जैसी कई चीजों के भजिया बनाए जाते हैं इन्हीं में एक गिलकी स्पेशल भी है. यह गिलकी के भजिया आपको होटल से लेकर फुटपाथ पर लगने वाले हाथ ठेले पर मिल जाते है लेकिन अगर आप घर पर साफ स्वच्छ शुद्धता के साथ बनाना चाहते हैं तो हम आसान रेसिपी आपके लिए बताते हैं.

इन्हें बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को एक बर्तन में लेकर रखते हैं और उसमें पानी डाल देते हैं करीब 2 से 3 घंटे के लिए इसे छोड़ देते हैं जब तक यह अच्छे से फूल जाता है, फिर इसमें स्वाद अनुसार नमक मिर्च अजवाइन डालते है, और अच्छे से मिक्सर बना लेते,

इधर गिलकी को लोग दो तरह से इस्तेमाल करते हैं एक तो सीधा छीलने के बाद आलू के जैसा गोलाई में काट लेते हैं और फिर मसाला वाली बेसन में डाल देते हैं फिर इन्हीं गिलकी को बेसन सहित लेकर कढ़ाई में तलते है और फिर जब गरम-गरम प्लेट में मिलता है साथ में टमाटर करौंदा या आम की चटनी हो तो फिर इसका टेस्ट दोगुना हो जाता है.वहीं दूसरे तरीके में लोग गिलकी को छोटी-छोटी सी टुकड़ों में काट लेते हैं और उसे बेसन में मिला देते हैं, फिर उनके पकोड़ा कढ़ाई से निकालते हैं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homelifestyle

गिलकी की सब्जी से हो गए हैं बोर? बनाए गरमा-गरम पकोड़े, बच्चे हो जाएंगे दीवाने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment