Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Moradabad Latest News: मुरादाबाद में इस दिवाली कुछ खास और पारंपरिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. नगर निगम ने गाय के गोबर से बने दीए तैयार कर शहरवासियों को सौंपे हैं. मिट्टी के दीए के साथ गाय के गोबर के दीए भी इस दिवाली का हिस्सा बनेंगे. इस पहल से न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि गाय को धार्मिक महत्व भी मिलेगा.

ख़बरें फटाफट

मुरादाबाद: दिवाली का त्यौहार जहां रोशनी, खुशियों और उत्सव का प्रतीक है, वहीं इस बार मुरादाबाद में इसे मनाने का एक खास तरीका देखने को मिलेगा. नगर निगम ने गाय के गोबर से बने दीए तैयार कर शहरवासियों को पेश किया है. मिट्टी के दिए के साथ-साथ इन गाय के गोबर के दीयों से इस बार दिवाली को और भी खास बनाया जाएगा. यह पहल न केवल धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि इससे नगर निगम की आय में भी वृद्धि होगी.

गाय के गोबर के दीयों का महत्व
गाय को भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान प्राप्त है और गोबर का उपयोग पूजा और धार्मिक कार्यों में लंबे समय से होता रहा है. नगर निगम ने इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए गौशाला में पालन-पोषण कर रही गाय के गोबर से दिए तैयार कराए हैं. इन दियों को मुरादाबाद के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि वे मिट्टी के दियों के साथ गाय के गोबर के दियों से भी दीपावली मना सकें.

दीए बनाने की प्रक्रिया
गाय के गोबर से दीए बनाने वाले अमरीश औतार शर्मा ने बताया कि पहले गाय के गोबर को सुखाया जाता है और उसका उपला बनाया जाता है. इसके बाद उसे पीसकर पाउडर तैयार किया जाता है. इसी पाउडर से इन विशेष दीयों का निर्माण होता है. इनके अंदर की रुई और तेल जलते हैं, दीया स्वयं नहीं जलता, जिससे यह सुरक्षित और लंबे समय तक जलने वाला विकल्प बन जाता है.

लोगों में बढ़ी डिमांड
इस बार दिवाली पर गाय के गोबर के दीयों की डिमांड काफी ज्यादा देखी जा रही है. अमरीश शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म से जुड़े और गौ माता के प्रति श्रद्धा रखने वाले लोग विशेष रूप से इन दीयों को खरीद रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह केवल रोशनी का साधन नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा अनुभव है.

कीमत और उपलब्धता
गाय के गोबर के दीए मात्र 5 रुपए प्रति दिया की दर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इच्छुक लोग सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित दुकान पर जाकर इन्हें खरीद सकते हैं. इस पहल से न केवल दिवाली की रोशनी बढ़ेगी बल्कि एक पारंपरिक और पर्यावरण-हितैषी प्रयास को भी बल मिलेगा.

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

दिवाली पर गोबर के दीयों की धूम! मुरादाबाद के लोग अपना रहे हैं नया ट्रेंड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment