[ad_1]
Last Updated:
Vomiting While Travelling: कार में यात्रा करते समय उल्टी और मतली की समस्या कॉमन है, जिसे मोशन सिकनेस कहा जाता है. बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं को सफर करते वक्त उल्टी की समस्या ज्यादा होती है. इससे बचा जा सकता ह…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- मोशन सिकनेस से बचने के लिए हल्का खाना खाएं.
- कार की विंडो खोलकर ताजा हवा लें.
- सामने की सीट पर बैठें और स्थिर वस्तु पर नजर रखें.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कार में ट्रैवल करते वक्त उल्टी आने की समस्या को मोशन सिकनेस (motion sickness) कहा जाता है. यह परेशानी तब होती है, जब हमारे ब्रेन को शरीर की स्थिति और आंखों से प्राप्त जानकारी में असमानता का सामना करना पड़ता है. जैसे ही हम कार में बैठते हैं और वह स्पीड में चलने लगता है, तब शरीर को लगता है कि हम स्थिर हैं. जबकि हमारी आंखों को तेज गति का आभास होता है. यही असमानता हमारे नर्वस सिस्टम को कंफ्यूज कर देती है और इसकी वजह से उल्टी या चक्कर आने लगते हैं.
मोशन सिकनेस के लक्षण आमतौर पर उल्टी, चक्कर आना, सिरदर्द, पसीना आना और कभी-कभी हल्की थकान के रूप में दिखाई देते हैं. जब यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो व्यक्ति को पैरों में कमजोरी महसूस होती है और वह आराम करने की कोशिश करता है. यह स्थिति न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से प्रभावित करती है, बल्कि मानसिक स्थिति को भी बिगाड़ सकती है, क्योंकि निरंतर उल्टी और चक्कर आने से चिंता और तनाव बढ़ सकता है.
सफर करते वक्त उल्टी से बचने के उपाय
कार में उल्टी से बचने के लिए कुछ सामान्य उपाय अपनाए जा सकते हैं. ट्रैवल करने से पहले भारी और मसालेदार खाने से बचें. हल्का और आसान खाना जैसे फल, सलाद या सूप लें. कार की विंडो खोलें, ताकि ताजा हवा की पर्याप्त आपूर्ति मिले. इससे शरीर को आराम मिलता है और उल्टी के लक्षण कम होते हैं. जितना हो सके, सामने की सीट पर बैठें, क्योंकि जब आप कार के सामने की ओर देखते हैं, तो आंखों और ब्रेन के बीच असंतुलन कम होता है. यात्रा के दौरान सामने की दिशा में ध्यान केंद्रित करें. किसी स्थिर वस्तु या दूर के दृश्य पर नजर रखें, जिससे मस्तिष्क को सही जानकारी मिले. कुछ लोग मतली और उल्टी को रोकने के लिए दवाओं का उपयोग करते हैं. मोशन सिकनेस के लिए कई मेडिसिन उपलब्ध हैं. आप डॉक्टर की सलाह लेकर ट्रैवल करते वक्त मोशन सिकनेस की दवा भी ले सकते हैं.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link