[ad_1]
नई दिल्ली. Moto G85 5G को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ये जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. इस स्मार्टफोन को यूरोप में 26 जून को Motorola S50 Neo के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया था, जिसे चीन में Motorola Razr 50 series के साथ लॉन्च किया गया था. फिलहाल भारत में फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है. इसमें अपकमिंग फोन के बारे में काफी कुछ जानकारी दी गई है.
फ्लिपकार्ट पर जारी माइक्रोसाइट में Moto G85 5G को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच pOLED डिस्प्ले मिलेगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 nits होगी. इस डिस्प्ले में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलेगा.
Get ready to elevate your style and give off main character energy vibes with the #MotoG85 5G.
Launching on 10th July @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo and all leading retail stores.#AllEyesOnYou pic.twitter.com/nr2YhCEcS3— Motorola India (@motorolaindia) July 3, 2024
[ad_2]
Source link