Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Motorola Edge 60 Pro की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Edge 60 Pro को भारत में लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह फोन 30 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा.

Motorola Edge 60 Pro Launch Date: 50MP सेल्‍फी कैमरा और 144Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ इस तारीख को लॉन्‍य होगा Edge 60 Pro

Motorola Edge 60 Pro को 30 अप्रैल को भारत में लॉन्‍च क‍िया जाएगा.

हाइलाइट्स

  • Motorola Edge 60 Pro 30 अप्रैल को लॉन्च होगा
  • फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा
  • भारत में कीमत लगभग Rs 32,000 से शुरू हो सकती है

Motorola Edge 60 Pro Launch, Price and Specs: मोटोरोला हाल ही में भारतीय बाजार में काफी एक्‍ट‍िव रहा है, कई श्रेणियों में नए डिवाइस लॉन्च कर रहा है. स्मार्टफोन्स जैसे Edge 60 Fusion और Edge 60 Stylus से लेकर Moto Tag और यहां तक कि एक नए Moto Book तक, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ाया है. इस गति को जारी रखते हुए, मोटोरोला इस महीने एक और स्मार्टफोन— Motorola Edge 60 Pro लॉन्च करने के लिए तैयार है.

इससे पहले कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro को प‍िछले साल लॉन्‍च क‍िया था और आने वाला नया हैंडसेट इसी का उत्तराधिकारी होगा. नए स्‍मार्टफोन में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है. कंपनी ने ये कंफर्म कर द‍िया है क‍ि Motorola Edge 60 Pro को वो 30 अप्रैल को लॉन्‍च कर रही है. यहां हम आपको Motorola Edge 60 Pro के बारे में अब तक की सभी जानकारी दे रहे हैं, जिसमें संभावित कीमत और लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स शामिल हैं.

Motorola Edge 60 Pro की भारत में संभाव‍ित कीमत
Motorola Edge 60 Pro की ग्लोबल कीमत EUR 599 हो सकती है, जो लगभग Rs 58,100 के बराबर है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इसकी कीमत लगभग Rs 32,000 से शुरू हो सकती है. डिवाइस दो रंगों में लॉन्च हो सकता है: डैजलिंग ब्लू और शैडो.

Motorola Edge 60 Pro संभाव‍ित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
हाल ही के लीक और रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorola Edge 60 Pro में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. मोटोरोला तीन साल के एंड्रॉइड OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैचेज़ दे सकता है.

मोटोरोला एज 60 प्रो में 6,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन के पीछे ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ हो सकता है.

hometech

Moto Edge 60 Pro की लॉन्‍च डेट हुई पक्‍की, फोन में होगा 50MP सेल्‍फी कैमरा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment