Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एमएस धोनी लवर बॉय के रूप में नजर आ रहे हैं और करण जौहर ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें माही एक लवर बॉय के रूप में दिखते हैं. माही का ये लुक देख फैंस मिली- जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

MS Dhoni का फिल्मों में डेब्यू? बन गए करण जौहर के नए ‘Lover Boy’, रोमांटिक डायलॉग बोलते हुए आया माही का वीडियो

हाइलाइट्स

  • क्या एक्टिंव में डेब्यू कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी
  • करण जौहर के प्रोजेक्ट में बतौर लवर बॉय के लुक में दिखे धोनी
  • माही के करण जौहर के साथ हाथ मिलाने पर फैंस ने दी मिली जुली प्रतिक्रियाएं

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान क्रिकेटर एमएस धोनी साउथ सिनेमा में अपना प्रोडक्शन हाउस पहले से ही चला रहे हैं जिसके बैनर तले एक फिल्म भी रिलीज हो चुकी है और कुछ आने वाले हैं. वहीं वे हाल ही में स्क्रीन पर अलग-अलग अवतारों को आजमा रहे हैं. अब उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में ‘Lover Boy’ का किरदार निभाया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर धोनी के इस नए अवतार की एक झलक साझा की, जिसमें उन्होंने ‘जल्द ही एक ऐसी प्रेम कहानी’ की झलक दिखाई, जिससे प्रशंसक आश्चर्यचकित हो गए. ऐसे में हम क्या समझें कि वे भी इरफान पठान और हरभजन सिंह की तरह पर्दे पर आना चाहते हैं?

जब धोनी ने बोला रोमांटिक डायलॉग
करण जौहर ने एमएस धोनी को रोमांटिक अवतार में दिखाते हुए एक क्लिप साझा की, जिसमें क्रिकेटर ने प्रेम कहानी की भूमिका में अपनी शुरुआत की. वीडियो की शुरुआत इस संदेश से होती है, ‘पहली बार, एमएस धोनी रोमांटिक अवतार में,’ इसके बाद धोनी धीरे से कहते हैं, ‘तुम जो साथ चलती हो, हर सफर खूबसूरत बनती हो.’ क्लिप अचानक खत्म हो जाती है जिससे माही के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

करण जौहर की फिल्म के लिए धोनी का रोमांटिक लुक
एमएस धोनी को अपने ‘नए प्रेमी लड़के’ के रूप में दिखाने वाले करण जौहर के पोस्ट को प्रशंसकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कैप्शन में लिखा था, ‘थ्रिएटिकल ढोल, कृपया! एमएस धोनी को पेश करते हैं..हमारे नए लवर बॉय!… शुद्ध सिनेमाई जादू!’ करण ने कहानी सुनाने के लिए पुनीत मल्होत्रा ​​का शुक्रिया अदा किया. कुछ प्रशंसकों ने धोनी की नई भूमिका का मजाक उड़ाया, एक यूजर ने उन्हें ‘बीटाउन में धर्मा का नया नेपो बेबी’ कहा. एक अन्य यूजर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धोनी ‘क्रिकेट टीमों में युवाओं की जगह ले रहे हैं और अब उन अन्य संघर्षशील लोगों की जगह ले रहे हैं जो अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment