[ad_1]
Last Updated:
Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता नीतीश मलिक के होटल पर शराबी बदमाशों ने फायरिंग की. घटना का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटी…और पढ़ें

मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग.
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
- हमलावर शराब के नशे में थे, होटल मालिक को धमकी दी.
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में देर रात एक कार सवार कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता के होटल पर जमकर फायरिंग कर सनसनी फैला दी. घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरो को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. शुक्रवार देर रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक स्कॉर्पियो कर सवार कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता नीतीश मलिक के संगम होटल पर फायरिंग का सनसनी फैला दी थी.
बताया जा रहा है कि हमलावर शराब के नशे में थे जिसके चलते खाने को लेकर उनकी होटल कर्मचारियों से कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी. जिसके बाद इन कार सवार बदमाशों ने होटल पर फायरिंग करते हुए होटल मालिक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इस दौरान होटल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो में फायरिंग करता हुआ हमलावर अगली गोली होटल मालिक के माथे में मारने की बात कहता हुआ भी नजर आ रहा है. साथ यह हमलावर किसी सचिन मलिक का नाम भी ले रहा है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा को अपने कब्जे में लेते हुए हमलावरों की धर पकड़ शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक होटल मालिक नीतीश मलिक भाजपा में 2013 से 17 तक यूथ के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश की टीम और क्षेत्र की टीम में भी वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं.
इस घटना के बारे में जहां जानकारी देते हुए होटल मालिक भाजपा नेता नीतीश मलिक ने बताया कि रात करीब 12 या 12:30 बजे की बात है. ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के ठीक सामने हमारा श्री संगम नाम के से होटल है वहां पर पांच अज्ञात लोग आए और होटल क्लोज होने वाला था. स्टाफ से आकर के बदतमीजी करने लगे स्टाफ ने समझाने की कोशिश की मगर स्टाफ के पीछे चाकू लेकर के किचन तक भागे. किसी तरह बीच-बचाव करके उनको समझाया गया. सीसीटीवी देखकर के हमारे चाचा जी वहां पर पहुंचे तो धमकियां देने लगे कि अगर यहां रहना है तो दबकर रहना पड़ेगा. हमारे बगैर होटल नहीं चल पाएगा, हम सुबह होटल बंद करा देंगे. उनसे पूछा कि भाई क्या बात है बताओ, इस पर दादागिरी दिखाने लगे. उन्होंने कहा कि सुबह तक होटल को बंद कर देंगे. अलग-अलग प्रकार की बात की तो हमारे चाचा जी ने कहा कि भाई जो आप लोग को करना है; वह कर लेना. ऐसा कहकर वे चले गए.
हमारा दूसरा होटल संगम होटल पचेडा बाईपास पर है. यहां तकरीबन 2:00 बजे के आसपास एक स्कॉर्पियो एन गाड़ी ब्लैक कलर की आई और उसमें से अज्ञात लोग उतरे. उतरते ही उन्होंने फायरिंग चालू कर दी. सौभाग्य से हमारे चाचा जी वहां काउंटर पर नहीं थे और यहां पर अफरा तफरी माहौल हो गया इतनी जुनूनता ठीक नहीं दुर्भाग्य से अगर हमारे चाचा जी वहां मौजूद होते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. इतने चरम पर गुंडई रात 112 नंबर पर कॉल कर दी गई थी और पुलिस आई थी मौके से एक दो कारतूस भी बरामद हुए हैं पुलिस लेकर गई है. बस मेरा यह निवेदन है सूचना उत्तर प्रदेश डीजीपी को भी पहुंचा दी गई है.
एसएसपी साहब को सभी को थाने में तहरीर देने जा रहे हैं. मेरा निवेदन है सख्त से सख्त कार्रवाई हो. ऐसी गुंडागर्दी ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. नाम तो हम कह नहीं सकते. वह तो जांच का विषय है, पुलिस देखेगी क्या है, क्या नहीं है? मैं 2013 से 2017 तक यहां यूथ का जिला अध्यक्ष रहा हूं बीजेपी में उत्तर प्रदेश की टीम में रहा हूं क्षेत्र की टीम में रहा हूं हमारी सरकार है योगी जी की ऐसा कोई ऐसा कोई गुंडा नहीं है जिसकी इतनी हिम्मत हो घटना दुर्भाग्यपूर्ण है मैं तो निवेदन करता हूं प्रशासन से की सख्त कार्रवाई जल्द से जल्द में लोग पकड़े जाएं.
सीओ नई मंडी रुपाली राव की माने तो देर रात्रि थाना नहीं मंडी के बाईपास स्थित एक संगम होटल है वहां पर देर रात्रि को कुछ युवक खाना खाने आए वह बेहद शराब के नशे में थे. नशे में उनकी बहस संगम होटल के मालिक से हुई और वहां पर हाथापाई हुई जिसके बाद उन्होंने फायरिंग की. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली; वह तुरंत मौके पर पहुंची जब तक बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस ने तैयारी लेकर तुरंत मुकदमा दर्ज कर दिया है और वहां पर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. आने-जाने के जितने भी रास्ते हैं सब की फुटेज पुलिस ले रही है. जल्दी उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी जो बताया है मालिक ने वह सब तहरीर में लिखा है इस और इसके बारे में तहकीकात की जा रही है जो होटल मालिक है उनका नाम नीतीश है. उनके यहां संगम होटल थाना नई मंडी क्षेत्र में है थाना नहीं मंडी क्षेत्र में शराब के नशे में जो लड़के आए थे उसमें बहस हुई. उनकी फायरिंग की उन्होंने जिसमें मुकदमा मुकदमा दर्ज कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link