Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yuzvendra Chahal, Mystery Girl RJ Mahvash: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेटर युवजेंन्‍द्र चहल और आरजे माहवश की एक फोटो वायरल हुई, जिसके बाद से दोनों काफी चर्चा में हैं. आइए आपको ब…और पढ़ें

Mystery Girl RJ Mahvash: मिस्ट्री गर्ल या धनश्री वर्मा, कौन है पढ़ाई में कितना आगे?

Yuzvendra Chahal, RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल और मिस्‍ट्री गर्ल की फोटो वायरल.

हाइलाइट्स

  • चहल का वीडियो RJ महवश के साथ वायरल हुआ.
  • महवश ने मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री ली.
  • धनश्री वर्मा ने डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की.

Yuzvendra Chahal, Mystery Girl RJ Mahvash: भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच का आनंद ले रहे हैं. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम आरजे महवश (RJ Mahvash) है. पिछले महीने ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के डाइवोर्स की खबरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद यह फोटो और वीडियो वायरल होने से उनके अफेयर की चर्चा होने लगी है. दोनों के फाइनल मैच में साथ-साथ देखे जाने पर कई तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. ऐसे में आइए जानते हैं कि युजवेंद्र चहल की पत्नी रही धनश्री वर्मा और आरजे महवश में कौन कितना पढ़ा-लिखा है और किसके पास कौन सी डिग्री है?

RJ Mahvash Education: आरजे महवश की पढ़ाई
आरजे महवश का असली नाम महवश अमू है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 27 अक्टूबर 1996 को जन्मी आरजे महवश के पिता का नाम समीर और मां का नाम जिया अमू है. उनके एक छोटे भाई अहम अमू हैं. महवश की शुरुआती पढ़ाई अलीगढ़ से ही हुई. उन्होंने यहां के वुमेंस कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद आगे की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से की. यहां से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद महवश ने एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली से भी पढ़ाई की. यहां से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री ली. आपको बता दें कि शाहरुख खान और कबीर खान जैसी तमाम नामचीन हस्तियों ने भी यहां से पढ़ाई की है.

रेडियो जॉकी के तौर पर की शुरुआत
इसके बाद वह रेडियो जॉकी बन गईं. वह प्रैंक वीडियोज बनाने को लेकर भी काफी चर्चित रहीं. उन्होंने कई सेलेब्रिटीज के साथ ‘Bold or Bowled’ होस्ट किया है. साल 2022 में महवश ने अमेज़न मिनी टीवी शो ‘प्लेग्राउंड सीजन 1’ भी होस्ट किया. अभी उनकी दो किताबें भी आ चुकी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में फिल्म प्रोड्यूसर लिखा हुआ है. आरजे महवश का इसी नाम से यूट्यूब चैनल भी है, जिसके 828 सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

कहां से पढ़ी हैं धनश्री वर्मा?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी रही धनश्री वर्मा मूल रूप से मुंबई से हैं. उन्होंने जमाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद आगे की पढ़ाई डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से की. उन्होंने यहां से डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डेंटिस्ट के तौर पर की लेकिन बाद में उन्होंने डांस और कोरियोग्राफी को चुना. धनश्री वर्मा सोशल मीडिया से अच्छी कमाई करती हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जींद के रहने वाले हैं चहल
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं. युजवेंद्र की शुरुआती पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई. बचपन में उन्हें क्रिकेट में खास दिलचस्पी नहीं थी, बल्कि वह शतरंज (चेस) खेलते थे. स्कूली शिक्षा के बाद युजवेंद्र ने महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस में एडमिशन लिया और यहीं से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

homecareer

RJ Mahvash:मिस्ट्री गर्ल या धनश्री वर्मा, कौन है पढ़ाई में कितना आगे?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment