Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

NEET Success Story: किसी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो उसी के जैसे ही रणनीति बनानी होती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की हैं.

NEET में 9वीं रैंक, बनाई क्रैक करने की ऐसी रणनीति, AIIMS पहुंची सफलता की गूंज 

NEET AIIMS Success Story: नीट यूजी की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की हैं.

NEET Success Story: अगर आप किसी परीक्षा में सफलता की कहानी लिखना चाहते हैं, तो उसके लिए उसी के अनुसार रणनीति बनाकर काम करना होता है. तभी जाकर सफलता की इबादत लिखी जाती है. आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने डॉक्टर बनने के लिए नीट यूजी की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की हैं. वह कक्षा 10वीं से ही नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम ज़ील विपुल व्यास (Zeel Vipul Vyas) है.

नीट यूजी में 720 में से 710 अंक 
ज़ील विपुल व्यास ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा में 720 में से 710 अंक प्राप्त किए और 99.9992 पर्सेंटाइल हासिल की हैं. इसके अलावा उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. ज़ील ने कक्षा 10वीं के बाद से ही अपनी NEET की तैयारी शुरू कर दी थी और यह रणनीति उनके सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी रही है. उनकी शैक्षिक यात्रा भी उतनी ही प्रभावशाली रही है. वह CBSE से संबंधित वडोदरा के एक स्कूल से पढ़ाई की हैं.

नीट यूजी क्रैक करने की ऐसी बनाई रणनीति
NEET की तैयारी के बारे में बताती हैं कि उनकी सफलता की कुंजी कॉन्सेप्ट की गहरी समझ है. उन्होंने  शुरुआत में बुनियादी कॉन्सेप्ट पर ध्यान केंद्रित किया और फिर धीरे-धीरे एडवांस लेवल पर कदम रखा. अगर कॉन्सेप्ट क्लियर है, तो किसी भी सवाल को हल करना आसान हो जाता है. ज़ील की योजना थी कि वह NEET के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझे और उसी के आधार पर तैयारी करें. उन्होंने NEET के सिलेबस पर फोकस किया और आखिरी महीने में मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस पर फोकस किया.

MBBS की यहां से कर रहे हैं पढ़ाई
ज़ील की अपनी सफलता के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही तरीके से कॉन्सेप्ट को भी क्लियर किया, जिससे उनकी तैयारी पूरी तरह से संतुलित और प्रभावी रही. नीट यूजी की परीक्षा को पास करने के बाद फिलहाल अभी वह AIIMS दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अभी MBBS के तीसरे ईयर में हैं.

ये भी पढ़ें…
रेलवे में ड्राइवर बनने का शानदार मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, कल से करें आवेदन
MBA में गोल्ड मेडलिस्ट, IIT, IIFT से पढ़ाई, CBSE, NTA के रहे चेयरमैन, अब मिली ये नई जिम्मेदारी

homecareer

NEET में 9वीं रैंक, बनाई क्रैक करने की ऐसी रणनीति, AIIMS पहुंची सफलता की गूंज 

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment