[ad_1]
Last Updated:
NEET Result 2025, MBBS Admission: एमपी हाईकोर्ट ने 75 स्टूडेंट्स का NEET UG 2025 रिजल्ट रोकने का आदेश दिया है, जबकि बाकी का रिजल्ट 14 जून तक जारी होगा. 4 मई को इंदौर के एग्जाम सेंटर्स पर भारी दिक्कतें हुई थीं.

NEET Result 2025, MBBS Admission: नीट परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
NEET Result 2025, MBBS Admission: NEET UG 2025 का रिजल्ट जल्द आने वाला है, लेकिन उससे पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है.एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 9 जून को एक सुनवाई के बाद फैसला दिया है कि 75 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी रोका जाएगा जबकि बाकी सभी का रिजल्ट 14 जून तक जारी हो जाएगा.ये मामला इंदौर के कुछ एग्जाम सेंटर्स से जुड़ा है जहां 4 मई को एग्जाम के दौरान भारी दिक्कतें हुई थीं.
NEET UG 2025 Exam: क्या हुआ था 4 मई को?
NEET UG 2025 Exam: हाईकोर्ट ने क्या कहा?
एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में इन 75 स्टूडेंट्स की शिकायत पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने साफ कर दिया कि इन 75 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी रोका जाएगा. बाकी सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट 14 जून 2025 तक NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी)को जारी कर देना चाहिए. इस मामले की आखिरी सुनवाई 26 जून के बाद होगी.कोर्ट ने ये भी कहा कि 26 जून के बाद जो भी फैसला होगा. वह पूरे रिजल्ट पर लागू होगा यानी अगर इन 75 स्टूडेंट्स का रिजल्ट बाद में जारी हुआ, तो मेरिट लिस्ट में भी बदलाव हो सकता है.
NEET UG 2025 Exam: स्टूडेंट्स ने क्या मांग की?
एक स्टूडेंट प्रभु पांडा ने बताया कि पिछले साल मुझे MBBS सीट मिल रही थी,लेकिन मैंने सोचा एक साल और मेहनत करूंगा ताकि AIIMS मिल जाए.इस बार एग्जाम सेंटर की हालत ने मेरा फ्यूचर बर्बाद कर दिया.वहीं एक छात्रा समृद्धि अग्रवाल के पिता ने कहा कि सेंटर पर कोई इंतजाम नहीं था, जिसे देखकर पेरेंट्स भी हैरान रह गए.
NEET UG 2025 Result : क्यों हुई ये दिक्कत?
इस बार NTA ने पहली बार सरकारी स्कूलों को NEET UG का एग्जाम सेंटर बनाया था, लेकिन इन स्कूलों में पावर बैकअप जैसी बेसिक सुविधाएं भी नहीं थीं. पहले प्राइवेट स्कूलों और कंप्यूटर लैब्स को सेंटर बनाया जाता था, जहां ऐसी दिक्कतें नहीं होती थीं. पिछले साल 2024 में NEET UG को लेकर काफी विवाद हुआ था.जिसके बाद इस बार सरकारी स्कूलों को चुना गया,लेकिन ये फैसला उल्टा पड़ गया.
क्या है खास?
इंदौर में 27,000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था और अब वो अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं.एग्जाम सेंटर्स से कई स्टूडेंट्स रोते हुए और हताश होकर निकले. कोर्ट का फैसला उन 75 स्टूडेंट्स के लिए राहत की उम्मीद लेकर आया है, जिन्होंने याचिका दायर की थी.बाकी स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का रास्ता साफ हो गया है.अगर आपने NEET UG 2025 दिया है तो 14 जून तक रिजल्ट का इंतजार करें और अगर आप उन 75 स्टूडेंट्स में से हैं जिनका रिजल्ट रोका गया है तो 26 जून के बाद होने वाली सुनवाई का इंतजार करें.

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
[ad_2]
Source link