[ad_1]
Last Updated:
NEET UG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम खबर है. इस बार एनटीए ने नीट यूजी के लिए परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया है.
![NEET UG 2025 उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव NEET UG 2025 उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/NEET-UG-2025-candidates-Important-news-big-change-in-NEET-exam-pattern-2025-01-6ec380c98e5bfcfa4db54b1ef13d54d1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
NEET UG 2025 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है.
NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव किए हैं. अब परीक्षा में कोई ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं होंगे और कोविड महामारी के दौरान लागू किए गए अतिरिक्त समय और बदलावों को हटाते हुए परीक्षा का फॉर्मेट कोविड से पहले जैसे थे, उसी फॉर्मेट में वापस आ जाएगा.
2025 से कोई ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं
कोविड महामारी के दौरान छात्रों की सुविधा के लिए ऑप्शनल क्वेश्चन का प्रावधान किया गया था. यह व्यवस्था 2024 तक लागू रही, लेकिन 2025 से इसे समाप्त कर दिया गया है. अब परीक्षा में कुल 180 क्वेश्चन अनिवार्य होंगे. फिजिक्स और केमेस्ट्री में 45-45 क्वेश्चन तथा बायोलॉजी में 90 क्वेश्चन शामिल होंगे. उम्मीदवारों को इन 180 क्वेश्चन को हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जाएगा.
परीक्षा के लिए मिलेंगे 180 मिनट
NTA ने जारी एक नोटिस में कहा है कि NEET (UG)-2025 के सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा का फॉर्मेट अब कोविड-19 महामारी से पहले के फॉर्मेट में वापस लाया जा रहा है. इसमें कोई ऑप्शनल खंड नहीं होगा और सभी क्वेश्चन जरूरी होंगे. परीक्षा के लिए निर्धारित समय 180 मिनट रहेगा.
APAAR ID की आवश्यकता नहीं
NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि NEET UG 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. अब उम्मीदवारों के लिए APAAR ID जरूरी नहीं हैं. पंजीकरण के लिए अन्य विकल्प उपलब्ध रहेंगे, जिनका विवरण जल्द ही इंफॉर्मेशन बुलेटिन में शेयर किया जाएगा.
परीक्षा मोड और शेड्यूल
इस वर्ष NEET UG परीक्षा पेन और पेपर मोड में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. हालांकि, परीक्षा की तिथि और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत से संबंधित जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन बुलेटिन को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
बिना लिखित परीक्षा पानी है नौकरी, तो Indian Bank में फटाफट करें आवेदन, बस चाहिए है ये योग्यता
January 25, 2025, 17:07 IST
[ad_2]
Source link