Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Net Worth Of Rebel Kid Apoorva Mukhija : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा पर रिपोर्ट आई कि वो हर दिन कितने लाख कमाती हैं .एक IIT पासआउट ने इस पर सवाल उठाया, जिससे बहस छिड़ गई. जानें अपूर्वा की नेट वर्थ.

Net Worth Of Rebel Kid : हर दिन इतना कमाती हैं अपूर्वा मुखीजा, एक रील के लिए लेती हैं लाखों

अपूर्वा मखीचा की नेट वर्थ ने खींचा ध्यान. (फोटो साभार- Instagram)

हाइलाइट्स

  • अपूर्वा मुखीजा की नेटवर्थ पर चर्चा हो रही है.
  • अपूर्वा मुखीजा कथित तौर पर एक रील के 6 लाख रुपये लेती हैं.
  • वायरल पोस्ट पर इंफ्लुएंसर ने तोड़ी चुप्पी.
नई दिल्ली : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा (The Rebel Kid) को लेकर एक रिपोर्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि वो हर दिन ₹2.5 लाख कमाती हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ₹41 करोड़ की कमाई कर ली है, लेकिन इस पर अब खुद अपूर्वा ने सफाई दी है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरा मामला.

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में अपूर्वा मुखीजा की कथित कमाई को लेकर बड़ा दावा किया गया. रिपोर्ट के अनुसार वो रोजाना ₹2.5 लाख कमाती हैं. उनके पास ₹41 करोड़ की सोशल मीडिया ब्रांड वैल्यू है. एक इंस्टाग्राम रील के लिए वो ₹6 लाख तक चार्ज करती हैं और 30 सेकंड की स्टोरी के लिए ₹2 लाख. इस रिपोर्ट के वायरल होते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई और यूजर्स ने इसे लेकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी.

IIT पासआउट की पोस्ट ने बढ़ाया मामला

एक यूजर, जो खुद IIT पासआउट हैं, ने X (पहले ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि उन्होंने- 14 घंटे पढ़ाई की, दोस्तों और आराम की जिंदगी छोड़ी, 6 साल तक शैक्षणिक और मानसिक दबाव झेला, लेकिन उन्हें शायद ही 100 लोग जानते हैं. इसके बाद, उन्होंने अपूर्वा की तुलना करते हुए सवाल उठाया कि क्या रील्स बनाकर, बोल्ड कंटेंट और गालियों से पैसे कमाना वाकई में ‘सक्सेस’ है? इस पोस्ट ने मेहनत बनाम वायरलिटी और अकादमिक योग्यता बनाम सोशल मीडिया फेम की बड़ी बहस को जन्म दे दिया.

अपूर्वा मुखीजा ने क्या जवाब दिया?

ये सीधा संकेत था कि बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में जो आंकड़े बताए गए हैं, वे सही नहीं हैं. उन्होंने ये नहीं बताया कि असली कमाई कितनी है.

सोशल मीडिया पर उठा बड़ा सवाल

इस घटना ने इंटरनेट पर ये विचार उठाया कि क्या आजकल का समाज केवल पॉपुलैरिटी और पैसे को ही सफलता का मानदंड मान रहा है? कुछ लोगों का मानना है कि कंटेंट क्रिएशन भी एक मेहनत वाला करियर है. हर कोई सोशल मीडिया पर सफल नहीं हो सकता, इसके लिए भी कौशल, समझ और निरंतरता चाहिए. वहीं, दूसरे लोगों का कहना है कि शिक्षा, रिसर्च और तकनीकी क्षेत्र में सालों की मेहनत करने वाले युवाओं को भी उतना ही सम्मान और अवसर मिलना चाहिए. अगर समाज सिर्फ वायरल चीजों को ही महत्व देगा, तो मेहनत और मेरिट का क्या होगा?

homeentertainment

Net Worth : हर दिन इतना कमाती हैं अपूर्वा मुखीजा, एक रील के लिए लेती हैं लाखों

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment