[ad_1]
मुंबई : आज जहां रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में समय-समय पर देखने को मिलती रहती हैं, वहीं अब लोगों का रुझान हॉरर, थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा वाली फिल्मों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं जो सिर्फ डर नहीं बल्कि एक गहरा मैसेज भी छोड़ जाएं, तो आपको ‘बुलबुल’ जरूर देखनी चाहिए.
ये फिल्म न सिर्फ रहस्य से भरी हुई है, बल्कि इसमें समाज की उन कड़वी सच्चाइयों को भी उजागर किया गया है जिन पर अक्सर पर्दा डाल दिया जाता है.
तृप्ति डिमरी की दमदार एक्टिंग
‘बुलबुल’ साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म तृप्ति डिमरी के करियर की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक बन चुकी है जिसे समय के साथ ‘क्लासिक’ का दर्जा मिलने लगा है. शुरुआत में फिल्म को भले ही ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला हो, लेकिन बाद में इसकी सिनेमैटोग्राफी, स्टोरीलाइन और खासतौर पर तृप्ति की परफॉर्मेंस ने लोगों को हिला कर रख दिया.
एक मासूम बच्ची से ‘चुड़ैल’ तक की कहानी
फिल्म की शुरुआत एक बच्ची से होती है, जिसका विवाह एक उम्रदराज जमींदार से करवा दिया जाता है. इस घर में सत्या नाम का एक छोटा देवर भी है, जो उसी की उम्र का है और दोनों का रिश्ता खेल-खेल में बीतता है. हालांकि ये मासूम रिश्ता बाद में शक, जलन और समाज की बंदिशों की बलि चढ़ जाता है.
रिश्तों में शक, दर्द और साजिश
बुलबुल की देवरानी, जिसकी शादी मानसिक रूप से अस्थिर महेंद्र से हुई है, अपनी कड़वाहट और असंतोष का बदला बुलबुल से लेने लगती है. वो बुलबुल के पति के मन में शक पैदा कर देती है कि उसकी पत्नी का रिश्ता सत्या से है. इस झूठ की नींव पर बुलबुल की दुनिया टूटने लगती है. उसका पति विदेश भेजने के बहाने सत्या को दूर कर देता है और खुद बुलबुल पर शारीरिक हिंसा करने लगता है.
इस दर्दनाक मोड़ के बाद बुलबुल की मुलाकात एक डॉक्टर से होती है, जो उसकी देखभाल करता है और एक सच्चा दोस्त बनता है. धीरे-धीरे दोनों के बीच भरोसे की एक मजबूत डोर बनने लगती है. लेकिन तभी कहानी में नया तूफान आता है.
जब गांव में फैला ‘चुड़ैल’ का खौफ
5 साल बाद कहानी एक बार फिर मोड़ लेती है. सत्या जब वापस गांव लौटता है, तो उसे वहां एक रहस्यमयी चुड़ैल की खबरें मिलती हैं जो मर्दों को मार रही है. वो इस रहस्य को सुलझाने निकल पड़ता है, लेकिन जो सच उसके सामने आता है वो ना सिर्फ उसकी आंखें खोल देता है, बल्कि लोगों को भी अंदर तक झकझोर देता है.
‘बुलबुल’ में आपको हॉरर तो मिलेगा ही, लेकिन उससे कहीं ज्यादा गहरी बात है इसमें एक लड़की की कहानी, जिसे समाज के नियमों और गलतफहमियों ने राक्षसी बना दिया.
कहां देखें ‘बुलबुल’?
तृप्ति डिमरी की ये शानदार फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. फिल्म की लंबाई लगभग 1 घंटा 34 मिनट है और इसे IMDb पर 6.6 की रेटिंग मिली है.
[ad_2]
Source link