[ad_1]
सरजमीन – जुलाई 25 (JioHotstar)
Sarzameen में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमार, काजोल और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को को जियो हॉटस्टार का रुख करना होगा. बता दें इस बार स्टारकिड इब्राहिम का एकदम अलग अंदाज देखने को मिलेगा. वह फिल्म में काजोल के बेटे के रोल में हैं.
Rangeen की बात करें तो ये एक सीरीज है जिसे अमेजन प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है. विश्वास और नैतिकता पर पर बनी सीरीज में विनीत कुमार, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा नजर आएंगे.
रोंध – जुलाई 22 (JioHostar)
रोंध में दिलीश पोथन और रोशन मैथ्यू लीड रोल में हैं. इस मलयालम पुलिस ड्रामा की कहानी एक सब-इंस्पेक्टर और एक नए-नवेले कॉन्स्टेबल के इर्द-गिर्द घूमती है. ड्यूटी के दौरान कई कॉल्स का जवाब देते हुए दोनों न सिर्फ पेशेवर जिम्मेदारियों से जूझते हैं, बल्कि उन्हें कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.
वाणी कपूर के मुख्य किरदार वाली इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है और इसका निर्देशन गोपी पुथरण और मनन रावत ने किया है. फिल्म में वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. रहस्यमयी शहर चरंदासपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी दो डिटेक्टिव्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गुप्त हत्याओं की एक सिहरन पैदा करने वाली साजिश की जांच करते हैं.
लेटर फ्रॉम पास्ट – जुलाई 23 (Netflix)
द सैंडमैन: सीजन 2 वॉल्यूम 2 – जुलाई 14 (Netflix)
Happy Gilmore 2 – July 25 (Netflix)
[ad_2]
Source link