[ad_1]
इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों-वेब सीरीज की लिस्ट
14 जुलाई:
एपोकैलिप्स इन द ट्रॉपिक्स
कोयोटल: हीरो और बीस्ट
16 जुलाई:
एमी ब्रैडली इज मिसिंग
द समर आई टर्न्ड प्रिटी – सीज़न 3
अनटेम्ड
भैरवम
रीमैच
स्पेशल ऑप्स – सीज़न 2
स्टार ट्रेक: स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड्स – सीजन 3
वीर दास: फूल वॉल्यूम
वॉल टू वॉल
Apocalypse in the Tropics (नेटफ्लिक्स)
एपोकैलिप्स इन द ट्रॉपिक्स अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर पेटरा कोस्टा ने बनाई है. ये ब्राजील की राजनीति धर्म जैसे मुद्दों पर बनी है. इसमें पिछले 10 सालों का हालचाल दिखाया गया है.
कोयोटल, हीरो और बीस्ट इसी हफ्ते 15 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है जो कि एक अलौकिक गाथा पर आधारित है. इसमें ऐसे ऐसे टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे कि एक पल भी आप स्क्रीन से दूर नहीं हो पाएंगे.
Amy Bradley is Missing (नेटफ्लिक्स)
एमी ब्रेडली इज मिसिंग 16 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. ये तीन भाग की सच्ची क्राइम डॉक्यूमेंट्री हैं. जो 23 साल की एमी ब्रैडली के इर्द-गिर्द बनी है.
द समर आई टर्न्ड प्रीटि सीजन 3 अमेजन प्राइम पर आ रहा है. इसके दो सीजन सफल रहे थे और अब बैली (मुख्य किरदार) की सगाई हो गई है. इस कहानी को काफी पसंद किया गया था जिसे एक बार फिर मेकर्स तीसरे सीजन में लेकर आए हैं.
Untamed (नेटफ्लिक्स)
अनटीम्ड नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली नई थ्रिलर है जिसमें आपको ऐसे ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे कि आपको हैरान कर देंगे. 17 जुलाई से आप इसे ओटीटी पर देख सकेंगे.
साउथ की भैरवम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये कहानी सत्ता और लालच पर आधारित है. जिसे आप 18 जुलाई से जी5 पर एन्जॉय कर सकते हैं.
Rematch (Lionsgate Play)
रीमैच Lionsgate Play पर आएगी जहां आपको शतरंज के दिग्गज दिखाई देंगे.
स्पेशल ऑप्स का नया सीजन एक बार फिर लौट आया है जिसे नीरज पांडे ने बनाया है. एक बार फिर केके मेनन लीड रोल में हैं. ये कहानी रॉ एजेंट और देश के मिशन पर बनी है जिसके पहले के सीजन को काफी प्यार मिला है.
स्टार ट्रेक का तीसरा सीजन लौट आया है जिसमें एक बार फिर जियो हॉटस्टार पर लौट रहा है. इस बार गॉर्न के भीषण हमले से उबरने के बाद की कहानी दिखाई जाएगी.
वीर दास फूल वॉल्यम एमी विनिंग कॉमेडियन वीर दास पर है. जहां एक बार फिर वह अपने स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर नेटफ्लिक्स पर लौट रहे हैं.
Wall to Wall (नेटप्लिक्स)
अगर आपको कोरियन ड्रामा और वो भी थ्रिलर अंदाज में पसंद है तो ये प्रोजेक्ट आपको यकीनन पसंद आएगा.
[ad_2]
Source link