Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कहने को आधा जुलाई बीत गया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई है. ऐसे में फैंस ओटीटी पर ही नजरें गड़ाए बैठे हैं कि कौन कौन सी नई फिल्में दस्तक दे रही है. ओटीटी पर जुलाई के इस हफ्ते यानी 14 जुलाई से 20 जुलाई तक कई बड़ी वेब सीरीज और फिल्में दस्तक देने वाली हैं. तो चलिए सभी प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं आखिर कब और कहां इन फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं.

इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों-वेब सीरीज की लिस्ट
14 जुलाई:
एपोकैलिप्स इन द ट्रॉपिक्स

15 जुलाई:
कोयोटल: हीरो और बीस्ट

16 जुलाई:
एमी ब्रैडली इज मिसिंग
द समर आई टर्न्ड प्रिटी – सीज़न 3

17 जुलाई:
अनटेम्ड

  • 18 जुलाई:
    भैरवम
    रीमैच
    स्पेशल ऑप्स – सीज़न 2
    स्टार ट्रेक: स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड्स – सीजन 3
    वीर दास: फूल वॉल्यूम
    वॉल टू वॉल
  • Apocalypse in the Tropics (नेटफ्लिक्स)
    एपोकैलिप्स इन द ट्रॉपिक्स अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर पेटरा कोस्टा ने बनाई है. ये ब्राजील की राजनीति धर्म जैसे मुद्दों पर बनी है. इसमें पिछले 10 सालों का हालचाल दिखाया गया है.

    Coyotl, Hero and Beast (जियो हॉटस्टार)
    कोयोटल, हीरो और बीस्ट इसी हफ्ते 15 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है जो कि एक अलौकिक गाथा पर आधारित है. इसमें ऐसे ऐसे टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे कि एक पल भी आप स्क्रीन से दूर नहीं हो पाएंगे.

    Amy Bradley is Missing (नेटफ्लिक्स)
    एमी ब्रेडली इज मिसिंग 16 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. ये तीन भाग की सच्ची क्राइम डॉक्यूमेंट्री हैं. जो 23 साल की एमी ब्रैडली के इर्द-गिर्द बनी है.

    The Summer I Turned Pretty season 3 (अमेजन प्राइम)
    द समर आई टर्न्ड प्रीटि सीजन 3 अमेजन प्राइम पर आ रहा है. इसके दो सीजन सफल रहे थे और अब बैली (मुख्य किरदार) की सगाई हो गई है. इस कहानी को काफी पसंद किया गया था जिसे एक बार फिर मेकर्स तीसरे सीजन में लेकर आए हैं.

    Untamed (नेटफ्लिक्स)
    अनटीम्ड नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली नई थ्रिलर है जिसमें आपको ऐसे ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे कि आपको हैरान कर देंगे. 17 जुलाई से आप इसे ओटीटी पर देख सकेंगे.

    Bhairavam (जी5)

    साउथ की भैरवम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये कहानी सत्ता और लालच पर आधारित है. जिसे आप 18 जुलाई से जी5 पर एन्जॉय कर सकते हैं.

    Rematch (Lionsgate Play)
    रीमैच Lionsgate Play पर आएगी जहां आपको शतरंज के दिग्गज दिखाई देंगे.

    Special Ops season 2 (जियो हॉटस्टार)

    स्पेशल ऑप्स का नया सीजन एक बार फिर लौट आया है जिसे नीरज पांडे ने बनाया है. एक बार फिर केके मेनन लीड रोल में हैं. ये कहानी रॉ एजेंट और देश के मिशन पर बनी है जिसके पहले के सीजन को काफी प्यार मिला है.

    Star Trek: Strange New Worlds season 3 (जियो स्टार)
    स्टार ट्रेक का तीसरा सीजन लौट आया है जिसमें एक बार फिर जियो हॉटस्टार पर लौट रहा है. इस बार गॉर्न के भीषण हमले से उबरने के बाद की कहानी दिखाई जाएगी.

    Vir Das: Fool Volume (नेटफ्लिक्स)
    वीर दास फूल वॉल्यम एमी विनिंग कॉमेडियन वीर दास पर है. जहां एक बार फिर वह अपने स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर नेटफ्लिक्स पर लौट रहे हैं.

    Wall to Wall (नेटप्लिक्स)
    अगर आपको कोरियन ड्रामा और वो भी थ्रिलर अंदाज में पसंद है तो ये प्रोजेक्ट आपको यकीनन पसंद आएगा.

    [ad_2]

    Source link

    Author

    Write A Comment