Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

New Year पर वाराणसी में लोग नही कर पाएंगे गंगा के उस पार की सैर, ये है नई गाइडलाइन

वाराणसी: नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. इन तैयारियों के बीच गंगा उस पार होने वाली भीड़ को देखते हुए जल पुलिस ने नाविकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. पुलिस और नाविकों के बीच बैठक के बाद पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर 31 दिसम्बर और 1 जनवरी के दिन शाम 4 बजे के बाद गंगा उस पार जानें पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा रात 8 बजे के बाद गंगा में नौकायन को पूरी तरह बैन किया गया है. इस दौरान छोटी या बड़ी कोई भी नाव गंगा में पर्यटकों को सैर नहीं करा पाएगी. नियम तोड़ने वालों पर जल पुलिस ऐक्शन लेगी.

पर्यटकों की सुरक्षा के लिए करेंगे नियमों का पालन

दशाश्वमेध घाट पर नाव का संचालन करने वाले शम्भू साहनी ने बताया कि नाविक समाज के लोगों के साथ चर्चा कर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस की तरफ से ये फैसला लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि नाविक समाज के लोग इन नियमों का पालन करेंगे.

लाइफ जैकेट का प्रयोग

समय के साथ ही जल पुलिस के प्रभारी ने नाविकों को ये भी दिशा निर्देश जारी किया कि नौकायन के दौरान नाव पर ओवरलोडिंग न की जाए. इसके साथ ही हर पर्यटक को लाइफ जैकेट के साथ ही नाव पर नौकायन कराया जाए. नाविकों को नाव पर सुरक्षा और बचाव संबंधी अन्य उपकरण भी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

नए लाइसेंस बनेंगे

इस बैठक में जल पुलिस के साथ नगर निगम के अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में नए नावों के लाइसेंस बनाने और पुराने लाइसेंस के रिन्यूअल को लेकर भी चर्चा हुई.

FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 22:08 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment