Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

New Year से पहले WhatsApp ने जोड़े नए साल के स्टिकर, इफेक्ट्स और फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

नई द‍िल्‍ली. लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने दुनिया भर के यूजर्स के लिए नए न्यू ईयर कॉलिंग इफेक्ट, स्टिकर पैक और कई नए फीचर जोड़े हैं, ताकि यूजर्स अपनी शुभकामनाएं (WhatsApp New Year Wishes) एक अनोखे तरीके से शेयर कर सकें. दिलचस्प बात ये है कि ये फीचर्स सीमित समय के लिए 20 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक ही उपलब्ध रहेंगी. इन फीचर्स को पाने के लिए, यूजर्स को एप्लिकेशन का लेटेस्‍ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा.

फीचर्स की बात करें तो मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने वीडियो कॉल के लिए नए फेस्टिव बैकग्राउंड के साथ-साथ नए साल से प्रेरित नए फिल्टर और इफेक्ट पेश किए हैं. इतना ही नहीं, कंपनी ने सेलिब्रेशन इमोजी भी जोड़े हैं, जिनका इस्तेमाल पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में प्रतिक्रिया देने के लिए किया जा सकता है. यह प्लेटफॉर्म भेजने वाले और पाने वाले दोनों को एनिमेशन दिखाएगा. इसके अलावा, वॉट्सऐप ने खास तौर पर नए साल के लिए डिजाइन किए गए नए स्टिकर पैक और अवतार स्टिकर पेश किए हैं.

यह भी पढें : New Year में हॉलीडे मनाने की सोच रहे हैं तो जरा संभलकर! गूगल ने जारी की है चेतावनी

इससे पहले, कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए नए इफेक्ट जोड़े थे, जैसे कि पपी इयर्स, कराओके माइक और अंडरवाटर थीम. अब यूजर्स के पास दस से ज्‍यादा इफेक्ट हैं. यूजर्स अब पूरी चैट को ब्रेक क‍िए बिना ग्रुप कॉल के लिए खास प्रतिभागियों का चयन कर सकते हैं.

यह भी पढें : 40 से कम उम्र के हैं भारत के 20% करोड़पति, जानें कहां से आ रहा उनके पास इतना पैसा

इस बीच, WhatsApp ने यूजर्स को चैट में वास्तविक समय की व्यस्तता के बारे में बताने के लिए टाइपिंग इंडिकेटर भी जोड़े हैं. यूजर्स चैट में विजुअल इंड‍िकेटर के साथ-साथ उस यूजर्स की प्रोफाइल तस्वीर भी देख पाएंगे जो पर्सनल या ग्रुप चैट में टाइप कर रहा है. टेक दिग्गज ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट भी जोड़े हैं जो यूजर्स को ऑडियो मैसेज का टेक्स्ट-आधारित ट्रांसक्रिप्शन देने में मदद करते हैं. हालांकि, रिसीवर को वॉयस मैसेज की ट्रांसक्रिप्ट मिलेगी, न कि भेजने वाले को. बता दें क‍ि वॉयस मैसेज डिवाइस पर जेनरेट होते हैं और कोई भी दूसरा व्यक्ति, जिसमें कंपनी भी शामिल है, कंटेंट को सुन या पढ़ नहीं सकता है.

Tags: Business news, WhatsApp Features

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment