[ad_1]
NIRF Ranking 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी कर दी है और मैनेजमेंट कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है. यह लगातार छठवा साल है जब IIM अहमदाबाद ने मैनेजमेंट में टॉप का ताज अपने नाम किया है.अगर आप MBA या मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो ये रैंकिंग आपके लिए गाइड की तरह है. आइए जानते हैं कि टॉप-10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स कौन से हैं और इस रैंकिंग में क्या खास है?
NIRF Ranking 2025 Top 10 Management Institute: टॉप-10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स
इस साल IIMs ने फिर से मैनेजमेंट कैटेगरी में दबदबा बनाए रखा,लेकिन कुछ गैर-IIM संस्थानों ने भी अपनी मजबूत मौजूदगी दिखाई.ये रही टॉप-10 की लिस्ट-
IIM अहमदाबाद: यह संस्थान लगातार छठवें साल नंबर-1 पोजिशन पर है.यह मैनेजमेंट की दुनिया का बेताज बादशाह है.
IIM बेंगलुरु: यह संस्थान दूसरे नंबर पर है. यह कॉलेज अपनी शानदार फैकल्टी और प्लेसमेंट के लिए मशहूर है.
IIM कोझिकोड: यह कॉलेज तीसरे स्थान पर है. जो पिछले कुछ सालों से टॉप-3 में बना हुआ है.
IIT दिल्ली: यह संस्थान एनआईआरएफ रैंकिंग में चौथे नंबर पर है,जो टेक्निकल और मैनेजमेंट का बेहतरीन उदाहरण है.
IIM लखनऊ: यह संस्थान पांचवें स्थान पर है और अपनी लीडरशिप और बिजनेस स्किल्स में दमदार है.
IIM मुंबई: आईआईटी मुंबई एनआईआरएफ रैंकिंग में छठे नंबर पर है.
IIM कलकत्ता: यह कॉलेज सातवें स्थान पर है. यह पहले टॉप-5 में था लेकिन इस बार थोड़ा नीचे खिसका है.
IIM इंदौर:एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम इंदौर आठवें नंबर पर है. यह इनोवेटिव पढ़ाई और कैंपस के लिए जाना जाता है.
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI), गुरुग्राम: यह संस्थान लिस्ट में नौवें स्थान पर है.गैर-IIM इंस्टीट्यूट होते हुए भी इसका प्रदर्शन शानदार है.
XLRI जमशेदपुर: यह कॉलेज इस रैंकिंग लिस्ट में दसवें नंबर पर है.यह HR और बिजनेस मैनेजमेंट में टॉप पर है.
IIM बेंगलुरु: यह संस्थान दूसरे नंबर पर है. यह कॉलेज अपनी शानदार फैकल्टी और प्लेसमेंट के लिए मशहूर है.
IIM कोझिकोड: यह कॉलेज तीसरे स्थान पर है. जो पिछले कुछ सालों से टॉप-3 में बना हुआ है.
IIT दिल्ली: यह संस्थान एनआईआरएफ रैंकिंग में चौथे नंबर पर है,जो टेक्निकल और मैनेजमेंट का बेहतरीन उदाहरण है.
IIM लखनऊ: यह संस्थान पांचवें स्थान पर है और अपनी लीडरशिप और बिजनेस स्किल्स में दमदार है.
IIM मुंबई: आईआईटी मुंबई एनआईआरएफ रैंकिंग में छठे नंबर पर है.
IIM कलकत्ता: यह कॉलेज सातवें स्थान पर है. यह पहले टॉप-5 में था लेकिन इस बार थोड़ा नीचे खिसका है.
IIM इंदौर:एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम इंदौर आठवें नंबर पर है. यह इनोवेटिव पढ़ाई और कैंपस के लिए जाना जाता है.
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI), गुरुग्राम: यह संस्थान लिस्ट में नौवें स्थान पर है.गैर-IIM इंस्टीट्यूट होते हुए भी इसका प्रदर्शन शानदार है.
XLRI जमशेदपुर: यह कॉलेज इस रैंकिंग लिस्ट में दसवें नंबर पर है.यह HR और बिजनेस मैनेजमेंट में टॉप पर है.
NIRF रैंकिंग क्या है और कैसे मिलती है?
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की शुरुआत 2016 में हुई थी.ये रैंकिंग देश के कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स को उनकी क्वालिटी के आधार पर रैंक देती है. रैंकिंग तय करने के लिए कई जरूरी चीजें देखी जाती हैं.जैसे-टीचिंग की क्वालिटी और स्टूडेंट्स का लर्निंग एक्सपीरियंस,लाइब्रेरी, लैब्स और दूसरी सुविधाएं,इंस्टीट्यूट का रिसर्च में योगदान,स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बाद नौकरियां और परफॉर्मेंस आदि.इन्हीं आधारों पर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग तय की गई है. इस बार की रैंकिंग आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की.
[ad_2]
Source link