[ad_1]
Last Updated:
ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी रोड को दो तरफ से चौड़ा कर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान किया गया. चार करोड़ रुपये की लागत से सड़क व नाली का निर्माण हुआ, जिससे यातायात बेहतर हुआ और ट्रैफिक दबाव कम हुआ.

ग्रेटर नोएडा से नोएडा गाजियाबाद का सफर मिनटों में होगा तय: अब खत्म होगी जाम की स
हाइलाइट्स
- नोएडा से गाजियाबाद की दूरी अब मिनटों में तय होगी.
- शाहबेरी रोड को चौड़ा कर ट्रैफिक जाम की समस्या हल हुई.
- चार करोड़ रुपये की लागत से सड़क और नाली का निर्माण हुआ.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में शहरी क्षेत्र में लंबे समय से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शाहबेरी बाजार के पास सड़क को चौड़ा कर वाहनों के लिए खोल दिया है, जिससे लोगों को अब ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.
प्राधिकरण के सीईओ ने दी जानकारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने बताया कि शाहबेरी रोड को दो तरफ से डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा किया गया है. यह कार्य विभाग की टीम ने मात्र दो महीने के अंदर पूरा कर दिखाया.
ट्रैफिक डायवर्जन के कारण बढ़ा दबाव
निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था, जिससे चार मूर्ति गोल चक्कर पर वाहनों का दबाव बढ़ गया था. नई सड़क खुलने के बाद इस क्षेत्र में भी भीड़ कम होने की उम्मीद है.
करोड़ों रुपए की लागत से हुआ विकास
करीब चार करोड़ रुपए की लागत से सड़क के साथ नाली निर्माण का भी कार्य किया गया है. अब शाहबेरी रोड अधिक चौड़ा और सुगम हो गया है, जिससे यातायात बेहतर होगा.
निरीक्षण और सतत निगरानी
निर्माण कार्य के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह और जीएम एके सिंह ने नियमित रूप से निरीक्षण किया. प्रेरणा सिंह ने परियोजना विभाग की प्रशंसा की और पुलिस के सहयोग को भी सराहा. साथ ही दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है.
[ad_2]
Source link