Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Noida News : यमुना प्राधिकरण (YEIDA) का यह प्लान 7 गांवों के किसानों को करोड़पति बना सकता है. गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 7 गांवों के किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर हो गई है, जिसक…और पढ़ें

Noida News : YEIDA का ये प्लान बना देगा किसानों को करोड़पति… भारी मुआवजे के साथ मिलेगा प्लॉट में हिस्सा

नोएडा में जमीन अधिग्रहण

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मास्टर प्लान 2041 में शामिल गांवों के किसानों से जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस जमीन पर प्राधिकरण नए सेक्टर विकसित कर प्लॉट योजना लॉन्च करेगा. खास बात यह है कि किसानों से सहमति लेकर बैनामा सीधे प्राधिकरण के नाम पर कराया जाएगा. बदले में किसानों को 3808 रुपये प्रति वर्गमीटर का मुआवजा और कुल अधिग्रहित जमीन का 7 प्रतिशत हिस्सा प्लॉट के रूप में मिलेगा.

यह प्रक्रिया शासन द्वारा दिए गए उस निर्देश के अनुरूप है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी नई प्लॉट योजना तब तक शुरू न की जाए जब तक पूरी जमीन प्राधिकरण के कब्जे में न आ जाए. इस कदम का मकसद भविष्य में किसी भी तरह के जमीनी विवाद को रोकना और समय पर सेक्टर का विकास कर आवंटियों को कब्जा देना है.

सेक्टर के अनुसार गांवों की लिस्ट
यमुना प्राधिकरण ने फिलहाल मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत सेक्टर 5, 8 और 9 में जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इन सेक्टरों में शामिल गांवों के किसानों की सूची भी प्रकाशित कर दी गई है. गौरतलब है कि सेक्टर 5 में भीकनपुर और कल्लूपूरा गांवों के किसान शामिल हैं. वहीं सेक्टर 8 में रन्हेरा, मुढरह, दयोरार और धनसिया गांवों के किसान और सेक्टर 9 में वीरमपुर गांव के किसान शामिल हैं.

आवासीय सेक्टर के रूप विकसित होगा सेक्टर 5
इसके अलावा प्राधिकरण पहले से विकसित सेक्टरों जैसे 24-ए, 29 और 32 में भी जो जमीन अभी वाकी है, उसे किसानों से जमीन खरीदने जा रहा है. सेक्टर 8 और 9 को औद्योगिक ज़ोन के तौर पर और सेक्टर 5 को आवासीय सेक्टर के रूप में विकसित किया जाएगा.

ये है मुख्य कारण
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इन सेक्टरों में जमीन खरीद और प्लॉट योजना की प्रक्रिया इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इन इलाकों में भविष्य की औद्योगिक और आवासीय मांग तेजी से बढ़ने वाली है. सेक्टर 32 में SMME और सेक्टर 29 में अपैरल पार्क जैसे बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट पहले से प्रस्तावित हैं. वहीं, सेक्टर 24A में आवंटित किए गए आवासीय प्लॉटों पर अब कब्जा दिलाने की तैयारी भी प्राधिकरण ने शुरू कर दी है.

homeuttar-pradesh

Noida News : YEIDA का ये प्लान बना देगा किसानों को करोड़पति…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment