Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Noida Weather: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले दो दिनों से हुई झमाझम बारिश ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया है. बारिश से तापमान में गिरावट आई है और गर्मी-उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिससे हवा साफ और सांस लेने योग्य हो गई है.

ग्रेटर नोएडा: पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मौसम को पूरी तरह बदल दिया है. रविवार देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश ने जहां गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर हुई बरसात ने शहर की फिजा में ठंडक घोल दी. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

बारिश के चलते लोगों ने लंबे समय बाद राहत की सांस ली. ठंडी हवाओं के कारण कई घरों में एसी, कूलर और पंखे बंद कर दिए गए. लोगों का कहना है कि अब मौसम में ठंडक बढ़ गई है और सुबह-सुबह सर्दियों का अहसास होने लगा है. अल्फा-2 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने बताया, ‘रात में हुई बारिश से सुबह मौसम काफी सुहाना हो गया है. अब पंखे या कूलर की जरूरत नहीं पड़ रही.’

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले उमस बहुत ज्यादा थी, लेकिन अब मौसम बिल्कुल बदल गया है. वहीं, स्थानीय निवासी सुमित चदिला ने कहा, ‘मौसम में बड़ा परिवर्तन आया है. अब ठंडी हवाएं चल रही हैं और घरों में भी ठंडक महसूस हो रही है. लगता है सर्दी की शुरुआत हो गई है.’ बारिश का एक सकारात्मक प्रभाव वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिला.

बुधवार सुबह नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 124 रिकॉर्ड किया गया, जो इस माह का सबसे स्वच्छ दिन माना जा रहा है. वहीं, ग्रेटर नोएडा का AQI 114 दर्ज हुआ, जबकि कुछ दिन पहले यह 227 तक पहुंच गया था. विशेषज्ञों के मुताबिक, बारिश के कारण वायुमंडल में मौजूद धूलकण और प्रदूषक तत्व धरती पर बैठ जाते हैं, जिससे हवा साफ़ और सांस लेने योग्य हो जाती है.

हालांकि, बारिश के दौरान कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही. नोएडा-दिल्ली लिंक रोड, बिसरख चौक, एलजी चौराहा, सोलंढा और दादरी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. उधर, जिला प्रशासन ने किसानों से तेज हवा और बारिश से फसलों को हुए संभावित नुकसान की जानकारी 72 घंटे के भीतर देने को कहा है.

यह प्रक्रिया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की जाएगी. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और ठंडी हवाओं के बने रहने का पूर्वानुमान जताया है. तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे मौसम और भी सुहाना हो सकता है. नागरिकों ने इसे सर्दियों की दस्तक मानते हुए कहा कि लंबे समय बाद इतनी स्वच्छ हवा और ठंडक महसूस हो रही है.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

झमाझम बारिश से ठंडी हवाओं का सिलसिला शुरू, सर्दियों ने ली एंट्री

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment