Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

New Zealand defeat Pakistan: टी20 सीरीज के आखिरी मैच में सांत्वना जीत की तलाश में उतरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी. इस मैच में पूरी पाकिस्तान टीम पर न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी ही भारी …और पढ़ें

NZ beats PAK: साइफर्ट ने लगातार 3 छक्के जड़कर छीनी पाकिस्तान से जीत, आखिरी ओवर में ठोक दिए 26 रन

टिम साइफर्ट के एक ओवर में 26 रन ठोक दिए. (AP)

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया.
  • टिम साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंद में 97 रन बनाए.
  • ओपनर साइफर्ट ने शादाब खान के एक ओवर में 26 रन ठोके.

New Zealand defeat Pakistan: न्यूजीलैंड के खिलाफ सांत्वना जीत की तलाश में उतरी पाकिस्तानी टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें टी20 मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. वेलिंगटन में खेले गए पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान को तकरीबन दो खिलाड़ियों ने ही हरा दिया. पहले जेम्स नीशम ने उसके पांच बैटर्स को आउट किया. फिर आया टिम साइफर्ट नामक तूफान. टिम साइफर्ट ने 38 गेंद में 97 में रन की नाबाद पारी खेल न्यूजीलैंड की जीत पर मुहर लगाई.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच बुधवार को खेला गया. सीरीज में 1-3 से पिछड़ रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच में भी बेहद खराब प्रदर्शन किया. पाकिस्तान की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर खेलकर भी 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. उसकी ओर से कप्तान सलमान आगा ने 39 गेंद में 51 रन बनाए. ऑलराउंडर शादाब खान ने 28 और ओपनर मोहम्मद हारिस ने 11 रन की पारी खेली. इन तीनों के अलावा एक भी पाकिस्तानी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

IPL 2025 Points Table: पंजाब ने छीनी चेन्नई की जगह, SRH चोटी पर, 5 टीमों का नहीं खुला खाता भी, जानें टॉप-4 में कौन

पाकिस्तान की बुरी हालत करने का सबसे अधिक श्रेय ऑलराउंडर जिमी नीशम को जाता है. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट झटके. जैकब डफी ने दो विकेट अपने नाम किए. बेन सियर्स और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.

97 रन की पारी में उड़ाए 10 छक्के
चार मैच के बाद ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पांचवां मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. कीवी टीम ने महज 10 ओवर में 2 विकेट पर 131 रन बनाकर यह मैच जीत लिया. उसकी ओर ओपनर टिम साइफई ने 38 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 10 छक्के जमाए.

ओवर में ठोके 26 रन
टिम साइफर्ट ने इस मैच का जिस तरीके से आगाज किया वैसा ही इसका अंजाम किया. ओपनिंग करने आए टिम साइफर्ट ने पहले ही ओवर में 16 रन ठोके. इस शुरुआत को उन्होंने 10वें ओवर में अंजाम तक पहुंचाया. साइफर्ट ने पारी का 10वां ओवर लेकर आए शादाब खान की छह गेंदों पर 26 रन ठोक दिए. उन्होंने इस ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर छक्के मारे और मैच खत्म कर दिया. हालांकि, इसके बावजूद वे शतक पूरा नहीं कर पाए.

homecricket

साइफर्ट ने लगातार 3 छक्के जड़ छीनी पाकिस्तान से जीत, आखिरी ओवर में ठोके 26 रन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment