[ad_1]
नई दिल्ली. श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Srilanka vs New Zealand) के बीच दूसरा टी20 सोमवार 30 दिसंबर को खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. आक्रामक बल्लेबाजी के बाद जैकब डफी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल में सोमवार को श्रीलंका को 45 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
न्यूजीलैंड ने टिम रोबिनसन (41), मार्क चैपमैन (42) और मिचेल हे (नाबाद 41) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 186 रन बनाने के बाद श्रीलंका को 19.1 ओवर में 141 रन पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड ने इससे पहले सीरीज के शुरुआती टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को आठ रन से जीता था. दो दिन पहले 21 रन देकर तीन विकेट लेने वाले डफी ने इस मैच में 15 रन देकर चार विकेट चटकाये. उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (37) और 16वें ओवर में कुशल परेरा (48) के अहम विकेट चटकाने के बाद तीन गेंद के अंदर वानिंदु हसरंगा (एक) और महीश तीक्षणा (0) को भी पवेलियन की राह दिखायी.
मैट हेनरी ने (31 रन पर दो विकेट) ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लिए जबकि जैक फॉल्कस ने बिनुरा फर्नांडो (तीन) को आउट कर पांच गेंद शेष रहते श्रीलंका की पारी को खत्म कर दिया. इससे पहले रोबिनसन ने 34 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जगाये. चैपमैन ने 29 गेंद की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाये.
विकेटकीपर बल्लेबाज हे ने 19 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जड़कर मैच में बड़ा अंतर पैदा किया. इस आक्रामक पारी के लिए उन्हें ’प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. तीसरा टी20 2 जनवरी को खेला जाएगा. श्रीलंका की कोशिश होगी कि वह इस मैच में क्लीन स्वीप होने से बचे.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 17:15 IST
[ad_2]
Source link