Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IND vs SL ODI Tri Series: भारत में इन दिनों जब आईपीएल की धूम है, उसी वक्त श्रीलंका में महिला टीमों के बीच वनडे ट्राई सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला श्रीलंका से होना …और पढ़ें

ODI वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका से भी होगी भिड़ंत

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. (AP)

कोलंबो. भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में रविवार को मेजबान श्रीलंका से मुकाबला करेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाह तेज गेंदबाज काशवी गौतम सहित युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के जरिए इसी साल होने वाले  वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू करेगी. ट्राई सीरीज की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है.

श्रीलंका दौरे पर पहुंची भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर अच्छा नजर आता है लेकिन उसे एक अदद गेंदबाजी संयोजन तैयार करने की जरूरत है. अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप विजेता टीम की काशवी गौतम ने डब्ल्यूपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने गुजरात जाइंट्स के लिए 6.45 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में 11 विकेट लिए थे. उनसे उम्मीद रहेगी. टिटास साधु, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर के चोट के कारण बाहर हो जाने से भारतीय तेज गेंदबाजी अरुंधति रेड्डी पर निर्भर है. ऑलराउंडर अमनजोत कौर भी मीडियम पेसर हैं.

भारत और श्रीलंका का मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. यहां की पिच पर स्पिनरों का हमेशा बोलबाला रहा है. ऐसे में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी के 50 में से 30 ओवर फेंकने की उम्मीद है. जरूरत पड़ने पर हरमनप्रीत भी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी कर सकती हैं.

शेफाली वर्मा को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है. इसके बावजूद कप्तान हरमनप्रीत, उप कप्तान स्मृति मंधाना, पावर-हिटर ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देयोल की मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है. दीप्ति और अमनजोत भी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. भारतीय टीम ने ट्राई सीरीज से पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड को तीन तीन वनडे मैच में हराया था और वह जीत का यह सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगी.

जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसकी टीम में कई बदलाव किए गए हैं. कह सकते हैं कि श्रीलंका की युवा टीम भारत की मजबूत टीम का सामना करेगी. बाएं हाथ की स्पिनर इनोका राणावीरा की टीम में वापसी हुई है. श्रीलंका के पास सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी के रूप में तीन और स्पिनर होंगे जिनकी गेंदबाजी विभाग में भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

homecricket

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम, रविवार को पहला मुकाबला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment